लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे यूपी-टी 20 लीग का आज पांचवां दिन है। आज भी दौ मैच खेले जाएंगे। पहला मैच गोरखपुर लायंस और लखनऊ फालकंस के बीच खेला जा रहा है। दूसरा मैच नोएडा किंग्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला जाएगा। लीग में बुधवार तक कुल सात मैच खेले गए थे। गोरखपुर ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 2 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। कप्तान प्रियम गर्ग 21 बॉल पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए हैं। टारगेट चेज करने उतरी गोरखपुर लायंस के 2 ओवर में 2 विकेट गिर गए हैं। कप्तान ध्रुव जुरैल अभिनंदन सिंह की गेंद पर आराध्य सिंह को कैच दे बैठे। ध्रुव जुरैल ने 3 बॉल पर सिर्फ एक रन बनाया है। 4 रन के स्कोर पर ही टीम के 2 विकेट गिर गए। गोरखपुर लायंस दो मैच खेल चुकी है। एक मैच नोएडा किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में उसे हार मिली। लखनऊ फालकंस ने भी दो मैच खेले हैं। दोनों में हार मिली है। लखनऊ पहला मैच काशी रुद्रास से और दूसरा मैच नोएडा किंग्स से हार चुकी है। लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में अभी सबसे पीछे है।

By

Subscribe for notification