लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला हरिमिलाप बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग का नक्शा 2010 में पास हुआ था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है, बिल्डिंग का एरिया 10 हजार स्क्वायर फीट से ज्यादा है। एक कंपनी अपना सामान शिफ्ट कर रही थी। इस दौरान बिल्डिंग में ट्रक की टक्कर लगने से पिलर कमजोर हो गया। सामान शिफ्टिंग का काम शुक्रवार को भी हुआ था। वहीं, घटना के समय बेसमेंट में काम भी चल रहा था। हादसे में अब तक 27 लोगों को मलबे से निकाला गया है। 8 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को लोकबंधु हॉस्पिटल भेजा गया है। अभी और भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह बिल्डिंग राकेश सिंघल की है। उन्होंने इसे किराए पर दिया था। मौके पर पहुंची एडवांस NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में राहत-बचाव काम में जुटी हैं। 10 दिल दहलाने वाले वीडियो में देखें पूरी घटना…

By

Subscribe for notification