लखनऊ में जीआरपी ने नकली नोट का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा किया है। इस दौरान 1 लाख 97 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए हैं। सभी नोट 500 रुपए के हैं। पश्चिम बंगाल से होता था जाली नोट का कारोबार जीआरपी पुलिस ने बरेली के खेडा थाना क्षेत्र के रहने वाले आमिर खान को गिरफ्तार किया है। जीआरपी सीओ विकास पांडे ने बताया कि आरोपी आमिर ने पूछताछ में बताया कि बचपन से ही दिल्ली के मदनपुर खादर सरिता बिहार में किराए पर रहता हूं और जूते की दुकान पर काम करता हूं। करीब डेढ महीने पहले दोस्त आफताब अपने मामा नज मूलहक उर्फ राजन खान को मेरी दुकान पर लेकर आया। तभी से उसके मामा दिल्ली में दुकान पर मिलने आते थे। 11 सितंबर को बरेली में शादी में आया था, तो वहीं बरेली में घर पर ही रुक गया। उसके बाद एक दिन आफताब के मामा का फोन आया और उन्होंने मुझे बरेली में मिलने के लिए पूछा तो उन्हें अपने गांव बुला लिया। वहां आफताब के मामा ने बताया कि हम मालदा पश्चिम बंगाल से जाली नोट का व्यापार करते हैं। एक पैकेट पहुंचाने पर 5 से 10 हजार रुपए मिलेंगे आमिर को एक पैकेट जाली नोट पहुंचाने पर 5 से 10 हजार रुपए मिलने देने वादा किया गया। इसके बाद आरोपी मालदा पश्चिम बंगाल में राजन खान के घर चला गया। इस दौरान 27 सितंबर को राजन खान ने 394 नोट पांच सौ रुपए के दिए। इसके बाद मालदा से बरेली का टिकट करा दिया। लखनऊ उतर कर बरेली किसी और साधन से जाने के लिए कहा। आमिर ने कहा कि लखनऊ पहुंचने के बाद ट्रेन का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया।

By

Subscribe for notification