लखनऊ में डेंगू का कहर जारी हैं। शुक्रवार को राजधानी में डेंगू के 27 नए मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक पांच मरीज इंदिरानगर इलाके में मिले हैं। महज 4 दिन में डेंगू के 106 केस रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान मलेरिया के 25 मरीज मिले हैं। 24 घंटे में मलेरिया के 4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। ये मरीज अलीगंज, ऐशबाग, चंदरनगर इलाके के हैं।वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटी लार्वा के छिड़काव के दावे जरूर कर रही हैं। पर हालात तेजी से नियंत्रण से बाहर होते दिख रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये रही कि लगातार 3 दिन डेंगू या बुखार से मौत के बाद शुक्रवार को जिले में इसके चलते कोई मौत होने की खबर नही आई। 3 दिन में हुई थी 3 मौत मंगलवार सुबह लखनऊ के चंदन अस्पताल में भर्ती 58 साल की महिला सामंती का इलाज के दौरान निधन हो गया था। उसका डेंगू कार्ड टेस्ट पॉजिटिव आया था। 7 दिन से वो बीमार चल रही थी। अगले दिन काकोरी में बुखार के चलते 34 साल के युवक पवन पाल की मौत हो गई थी। इस मरीज को लिवर से जुड़ी भी कुछ समस्या थी पर डेंगू की जांच नही कराई गई थीं। इसके अगले दिन फैजुल्लागंज निवासी 12वीं के छात्र श्रेयांश की डेंगू से मौत हो गई। उसका लखनऊ के मेदांता में इलाज चल रहा था। हालांकि इन सभी मामलों में CMO ऑफिस की तरफ से डेथ ऑडिट कराने की बात कही गई हैं। अल्फा जांच से मेदांता ने की थी डेंगू की पुष्टि सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने मामले की जांच के लिएपांच डॉक्टरों की कमेटी बनाई है। बलरामपुर अस्पताल में सुधार नहीं होने पर छात्र को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फैजुल्लागंज प्रथम के श्रीनगर के रहने वाले प्रदीप श्रीवास्तव के बेटे श्रेयांश की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां दो दिन तक कोई सुधार नहीं हुआ। मंगलवार को परिजनों ने मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। हॉस्पिटल प्रशासन ने एलाइजा से भी एडवांस तकनीक एंजाइम लिंक्ड फ्लूरेसेंस अस्से (एल्फा) से जांच में डेंगू की पुष्टि का दावा किया था, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने मान लिया हैं। इन इलाकों में डेंगू का अटैक CMO ऑफिस के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि 24 घंटे में इंदिरानगर में 5, आलमबाग व अलीगंज में 4- 4, सरोजनीनगर और चिनहट में 3-3, टूड़ियागंज, एनके रोड, सिल्वर जुबली और ऐशबाग इलाके में 2-2 मरीज मिले हैं।