लखनऊ में मोहर्रम के 40 वें दिन 5 किलोमीटर लंबा चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। यह चौक स्थित नाजिम साहब इमामबाड़ा से दोपहर 3 बजे निकला, जो शाम को 7 बजे तालकटोरा स्थित कर्बला पहुंचा। जुलूस में हजारों संख्या में लोग शामिल रहे। अकीदतमंद 25 फिट ऊंचा हजरत अब्बास का अलम-ए- मुबारक लेकर चलते नजर आए। एक क्विंटल ड्राई फ्रूट से बना अलम भी शामिल किया गया। जुलूस में हजरत इमाम हुसैन का ताबूत निकाला गया, जिसे लोग चूमते हुए नजर आए। शहर में जन्माष्टमी और चेहल्लुम का प्रोग्राम एक साथ होने के कारण चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रही। आला अधिकारी ड्रोन से नजर रख रहे थे। सुरक्षा को लेकर कई रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। जिस रास्ते से जुलूस निकल रहा था, अब जुलूस खत्म होने के बाद सामान्य ट्रैफिक चालू कर दिया जाएगा। जुलूस में शामिल कई लोगों के हाथ में तिरंगा था। सभी इमाम हुसैन की याद में नोहाख्वानी गा रहे थे। इधर, बख्शी का तालाब से निकले चेहल्लुम के जुलूस में 300 से अधिक लोग शामिल हुए। सभी 21 किलोमीटर पैदल चलकर लखनऊ के तालकटोरा की कर्बला पहुंचे हैं।