लखनऊ के ईको गार्डन में यूपी को-ऑपरेटिव फेडरेशन कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी है। विगत तीन दिनों से कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। तेज बारिश में भी प्रदेश भर से आए हुए कर्मचारी प्रदर्शन करते दिखे। सैकडों की संख्या में नाराज कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी किया। कर्मचारी सभा के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र ने कहा कि मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी सभा के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्र ने कहा कि सरकार अनदेखी कर कर रही है। हम लोग 8 सालों से लगातार सातवां वेतन की मांग कर रहे हैं। शासन-प्रशासन में हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीसीएफ कर्मचारी किसानों से अनाज खरीदने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। हम लोग सरकार और किसान के बीच ब्रिज की भूमिका निभाते हैं। पूरे प्रदेश के किसानों की बातों को सरकार तक पहुंचाते हैं। अधिकारी दे रहे बजट का हवाला
सरकार के हित में काम करने पर भी प्रदेश भर में तैनात 1343 पीसीएफ कर्मचारियों को सातवां वेतन नहीं मिल पा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार अन्य विभागों में एक जनवरी 2016 से सातवां वेतन लागू हो चुका है। तमाम विभाग के कर्मचारी 7वें वेतन का लाभ उठा रहे हैं। अधिकारी कह रहे हैं कि सातवां वेतन लागू करने के लिए बजट नहीं है। यह सरासर गलत है। हम कर्मचारी हैं, हमें विभाग की स्थिति मालूम है। बजट की कोई समस्या नहीं है। अधिकारियों के रवैया को बताया दुखद
तेज बारिश में प्रदर्शन कर रहे महामंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हमारे विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का रवैया बहुत दुखद है। सोमवार को हम लोगों ने पीसीएफ मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और उसके बाद हमें वहां से जबरदस्ती उठाकर इको गार्डन भेज दिया गया। अधिकारियों की मनमानी के कारण करना पढ़ रहा संघर्ष
कर्मचारियों का कहना है कि आज यहां तेज बारिश हो रही है। कई बीमार और बुजुर्ग कर्मचारी भी मौसम की मार झेल रहे हैं। अधिकारियों की मनमानी के कारण हम लोग इस खुले मैदान में तेज बारिश के बीच प्रदर्शन करने पर बाध्य हैं। एक तरफ मौसम की मार और दूसरी ओर अधिकारियों का गैर मानवीय चेहरा दोनों के बीच में पीसीएफ कर्मचारी पिस रहे हैं। प्रदर्शन खत्म करने के लिए अधिकारी बनाते हैं दबाव
जब भी अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं तो अधिकारी दबाव बनाकर प्रदर्शन खत्म करवा देते हैं। लगातार हम पर आंदोलन न करने का दबाव बनाया जाता रहा है। पूरे प्रदेश से हमारे साथी जमा हुए हैं। हम लोग अब पीछे हटने वाले नहीं हैं। ये हमारे अधिकार की लड़ाई है हम इसे लड़ते रहेंगे। तूफान भी आएगा तो नहीं हटेंगे
तेज बारिश में तिरपाल पड़कर प्रदर्शन कर रहे थे मैनपुरी से आए अनूप कुमार ने कहा कि बारिश हो या धूप प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिकारियों की मंशा नहीं है कि हमें सातवां वेतन दिया जाए। पहले हमने कई बार सरकार को चेतावनी दिया मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। पहले हम लोगों ने चारबाग स्थित पीसीएफ मुख्यालय पर प्रदर्शन किया मगर जबर्दस्ती हमें इको गार्डन में लाकर छोड़ दिया गया। 8 सालों से अधिकारियों के लचर रवैये के कारण हम अपने हक से वंचित है। अब जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी। यह हड़ताल खत्म नहीं होगा फिर चाहे बारिश हो या तूफान आए।