लखनऊ के गोमतीनगर स्थित टी.डी. गर्ल्स इंटर कॉलेज में सितंबर युग निर्माण योजना शांति कुंज हरिद्वार द्वारा पांच दिवसीय विराट पुस्तक मेला का महिला मंडल गोमती नगर इकाई द्वारा आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधि सलाहकार एस.एस. उपाध्याय और पूर्व डी.जी.पी महेश चंद्र द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इन किताबों पर दी जा रही 50% की छूट इस पुस्तक मेले में अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिखित साहित्य की अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं। इसके अलावा, वेदों का हिंदी में रुपांतरण भी प्रदर्शित किया गया है, जिस पर 50% की छूट दी जा रही है। मेले में हर दिन एक मुख्य अतिथि का आगमन होगा, जो कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। मेले में पहुंच रहे साहित्य प्रेमी मेले में सैकड़ों साहित्य प्रेमी, शिक्षक और छात्र-छात्राएं किताबें खरीदने आए। उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि टी.डी. कॉलेज का यह कदम सराहनीय है और आज के आधुनिक युग में श्रीराम शर्मा के साहित्य की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने गायत्री परिवार के सदस्यों को ऐसे मेले अन्य स्थानों पर भी आयोजित करने का सुझाव दिया। महेश चंद्र द्विवेदी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कुछ साहित्यिक पुस्तकें भी खरीदीं। इस शुभारंभ समारोह में माधुरी पांडेय विद्यालय के प्रबंधक, महादेव प्रसाद यादव, प्रधानाचार्या लक्ष्मी सिंह और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे। इस तरह का आयोजन न का लक्ष्य आम लोगो में साहित्य को उतारने के साथ समाज में साहित्य के प्रति रुचि भी बढ़ान है।

By

Subscribe for notification