लखनऊ के शहीद पथ पर एक युवती से बैड-टच किया गया। वह स्कूटी से जा रही थी। तभी पीछे से बाइक सवार उसकी कमर पर हाथ मारकर निकल गया। इस पूरी घटना का वीडियो बाइक से जा रहे एक युवक ने बना लिया। वही वीडियो आज सामने आया है। घटना के बाद जब युवती रिपोर्ट दर्ज कराने गई, तो उसे 4 थानों में दौड़ाया गया। बाद में युवती की शिकायत पर बिजनौर थाने में केस दर्ज किया गया। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी युवक की पहचान अमरीश वर्मा के रूप में हुई है। उसकी तलाश की जा रही है। पहले देखें तस्वीरें… ऑफिस से घर जा रही थी युवती
एलडीए कानपुर रोड की रहने वाली युवती सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में प्राइवेट जॉब करती है। रविवार को वह रात करीब 10.15 बजे ऑफिस से घर जा रही थी। शहीद पथ पर लूलू मॉल के पास बाइक (यूपी 32 जीडी 4080) से एक युवक उसका पीछा करने लगा। पीछे से हाथ मारा और निकल गया
कुछ दूर जाकर युवक ने उसके पीछे से कमर पर गलत तरीके से हाथ मारा और तेजी से निकल गया। इससे युवती घबरा गई और उसकी स्कूटी लड़खड़ा गई। इस पूरी घटना का पीछे से आ रहे एक अन्य बाइक सवार ने वीडियो बना लिया। इस मामले में बिजनौर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। बाइक नंबर से आरोपी की शिनाख्त की जा चुकी है। उसका नाम अमरीश वर्मा। आगे की कार्रवाई की जा रही है। अब पढ़िए लड़की ने दैनिक भास्कर को क्या बताया… 5 किलोमीटर तक पीछा करता रहा युवक
युवती ने दैनिक भास्कर को बताया, रविवार को ऑफिस में मीटिंग के बाद डिनर था। इस वजह से वह घर जाने के लिए लेट हो गई थी। लूलू मॉल के पास पहुंचने पर लगा कि कोई मुझे फॉलो कर रहा है। इसके बाद मैंने बीच-बीच में अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर ली। जिससे पीछा करने वाला आगे निकल जाए। लेकिन, मेरी स्कूटी धीरे होते ही वह युवक भी अपनी बाइक धीरे कर ले रहा था। युवती ने बताया, मुझे बस यही लग रहा था कि किसी तरह शहीद पथ से नीचे उतर जाऊं या कोई भीड़-भाड़ वाली जगह मिल जाए। जहां पर मदद मिल सके। लेकिन, पीजीआई मोड़ के पास आर्यावर्त के सामने बाइक सवार ने हरकत कर दी। वह कमर पर हाथ मारकर आगे निकल गया। इसी बीच पीछे से आ रहे लोगों ने वीडियो बना लिया। मैंने उनसे वीडियो ले लिया और 112 पर सूचना दी। एक दिन में चार थानों के चक्कर लगाए
युवती ने बताया, 112 पर कॉल करने के बाद पुलिस की कॉल आई। उन्होंने बोला कि आशियाना थाने में शिकायत कर दीजिए। रात को करीब 11.30 बजे वहां पहुंची, तो पीजीआई थाने जाने को बोलने लगे। इस पर मैं अपने घर चली गई। अगले दिन सुशांत गोल्फ सिटी थाने पर भेज दिया। मैंने कहा कि कृष्णानगर थाने में केस दर्ज करवा दीजिए, जिससे आने-जाने में मुझे दिक्कत न हो। लेकिन पुलिस ने सीमा विवाद में उलझा कर तेलीबाग चौकी भेज दिया। जब मैंने नाराजगी जाहिर की, तो बिजनौर थाने में केस दर्ज हुआ। 31 जुलाई को बारिश में युवती को गिराकर बैड टच किया गया था लखनऊ में 31 जुलाई की दोपहर 2 घंटे में 55.7 MM बारिश हुई। ताज होटल के पास मरीन ड्राइव पर पानी भरा था। इसमें 25 से 30 लड़के हुड़दंग कर रहे थे। इसी दौरान लड़की दोस्त के साथ बाइक से गुजरी। लड़की को देखते ही पहले उस पर पानी डाला। फिर घेरकर बदसलूकी की। लड़की का दोस्त हाथ से इशारा कर समझाता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। लड़की को बचाने के लिए वह बाइक से उतरने की कोशिश करता है। हुड़दंगियों से बचने में लड़की भी बाइक से गिर जाती है। गिरने के बाद आरोपियों ने लड़की से बैड टच किया। इस दौरान हुड़दंगियों ने हूटिंग भी की। घबराए लड़के ने किसी तरह भरे पानी में बाइक उठाई और दोनों वहां से चले गए थे। आगरा में भी हुई थी ऐसी ही घटना स्कूटी से जा रही लड़की से छेड़खानी, किडनैप करने की कोशिश आगरा में स्कूटी से जा रही लड़की से छेड़खानी हुई है। 2 लड़कों ने उसका 3 किलोमीटर तक पीछा किया। अश्लील कमेंट किए। स्कूटी से गिराने और किडनैप करने की कोशिश की। यही नहीं, लड़की के साथ बाइक से चल रहे लड़कों को भी धमकाया। इस दौरान ड्यूटी से ट्रैफिक कॉन्स्टेबल राजीव लौट रहे थे। उनकी नजर उन लड़कों पर पड़ी। उन्होंने टोका तो लड़कों ने उन्हें भी धमकाया। कॉन्स्टेबल तुरंत थाने गए और पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे। इस खबर को भी पढ़ें… लखनऊ में मुख्य सचिव आवास की सड़क में गड्ढे:VVIP रोड का चार महीने में ही कराना पड़ा पैच वर्क; समिट बिल्डिंग की सड़क में गड्ढे ही गड्ढे लखनऊ में ऐसी कोई सड़क नहीं है, जिसमें गड्ढे न हों। कहीं बड़े तो कहीं छोटे। कुछ जगहों पर तो सड़क की बजरी तक उखड़ गई है। VIP सड़कों का भी यही हाल है। मुख्य सचिव के आवास की सड़क भी खस्ताहाल हो गई। समिट बिल्डिंग के पास सहित कई सड़कों का यही हाल है। वहीं, सीएम योगी के आदेश के बाद दावा किया जा रहा है, कि शहर की करीब 50 किलोमीटर की सड़क सही कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…