लखनऊ के चिनहट इलाके में एक ग्राहक ने फ्लिफ कार्ड के डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर मोबाइल लूट लिया।
साथ ही शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों तक पहुंच कर मामले का खुलासा किया।
पुलिस एक ग्राहक समेत दो आरोपियों को हिरासत में लेकर डिलीवरी ब्वॉय के शव की तलाश कर रही है। ऑनलाइन आई-फोन किया था ऑर्डर
चिनहट पुलिस के मुताबिक चिनहट निवासी गजेंद्र ने डेढ़ लाख रुपये का आई-फोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था। 23 सितंबर की रात को निशातगंज निवासी भरत साहू नाम के डिलीवरी ब्वॉय फोन लेकर उनके घर गया था।
गजेंद्र व उसके एक दोस्त ने भरत से मोबाइल लूटकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
फिर शव को बोरे में भर कर कार से इंदिरा नहर में फेंक दिया। इसकी जानकारी भरत की खोजबीन करने पर पता चला।
उसके परिजनों ने 25 सितंबर को गुमशुदगी चिनहट थाने में दर्ज कराई थी। मोबाइल नंबर से लगा सुराग
डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि भरत के लापता होने के बाद परिजनों ने चिनहट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
उसके मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर शव नहर में तलाश कर रही है।

By

Subscribe for notification