यूपी टी-20 लीग का फाइनल मुकाबला मेरठ ने जीता। यह मैच बल्लेबाजों के नाम रहा। मेरठ की तरफ से स्वास्तिक चिकारा और माधव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को चैंपियन बनाया। स्वास्तिक चिकारा ने 31 गेंद पर 62 रन बनाए। इसमें 5 छक्के और 3 चौके जड़े। वहीं, माधव कौशिक ने 43 गेंद पर 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के और 2 चौके लगाए। माधव ने अंतिम ओवर में सिक्स जड़कर टीम को जीत दिलाई। पहले देखें फाइनल की तस्वीरें… मेरठ की टीम 5 विकेट से जीती
​​​​​​यूपी​ टी-20 का फाइनल मैच मेरठ बनाम कानपुर के बीच खेला गया। कानपुर की टीम ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बनाए। वहीं मेरठ की टीम ने 20वें ओवर में 196 रन बनाकर फाइनल मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। आखिरी ओवर में बनाने थे 8 रन
मेरठ को जीत के लिए अंतिम ओवर में 8 रन बनाने थे। कानपुर के गेंदबाज मोहसिन खान ने दो वाइड बाल फेंकी, जिस पर मेरठ को चार रन मिले। पहली वाइड पर 1 रन और दूसरी पर तीन रन मिले। इसके बाद माधव ने छक्का जड़कर आसानी से रन बना लिए। शौर्य सिंह ने कानपुर को दी शानदार शुरुआत
कानपुर के लिए खेलते हुए शौर्य सिंह ने 23 गेंद पर 56 रन बनाए। इस पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। कप्तान समीर रिजवी ने 36 बाल पर 57 रन की कप्तानी पारी खेली। समीर ने कुल 3 चौके और 3 छक्के लगाए। टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 190 रन बनाए। यश गर्ग ने झटके 3 विकेट
बॉलिंग के दौरान कानपुर के गेंदबाज मोहसिन खान ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। विनीत पंवार 4 ने ओवर में 42 रन दिए और एक भी विकेट नहीं मिला। रिषभ राजपूत ने 4 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया। पंकज कुमार ने 2 ओवर में 25 रन दिए। शुभम मिश्रा ने 4 ओवर में 33 रन दिए। मुकेश कुमार ने दो ओवर में 21 रन दिए। वहीं, मेरठ मावेरिक्स की तरफ से विजय कुमार ने 4 ओवर में 46 रन दिए। रजत सनसेरवाल ने 3 ओवर में 31 रन दिए। यश गर्ग ने 4 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट झटके। जीशान अंसारी ने 4 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया। विशाल चौधरी ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया। यह भी पढ़ें UP T-20…मेरठ बना चैंपियन:चिकारा ने खेली तूफानी पारी; शौर्य और समीर रिजवी का अर्धशतक कानपुर को नहीं दिला सका जीत लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (इकाना) में शनिवार को UP T- 20 लीग का फाइनल मैच खेला गया। मेरठ मावेरिक्स ने कानपुर सुपरस्टार्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification