लखनऊ के विकास नगर सेक्टर-3 इलाके में टहलने निकले पूर्व IAS के साथ लूट हुई। बाइक सवार लुटेरों ने विरोध करने पर धक्का दे दिया, जिससे वो जमीन पर गिर गए। कंधा फ्रेक्चर हो गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक विकास नगर इलाके में रहने वाले प्रेम नारायण द्विवेदी रिटायर्ड IAS हैं। शुक्रवार रात घर के पास ही टहलने निकले थे। तभी करीब 10 बजे बाइक से दो लुटेरे आए और छीना झपटी करने लगे। जिसका प्रेम नारायण ने विरोध किया तो उन्हें धक्का दे दिया। गिरने से कंधे में हुआ फ्रैक्चर
बदमाशों के धक्के से प्रेम नारायण द्विवेदी जमीन पर गिर गए। शोर-शराबा सुनकर आसपास भीड़ जुटने लगी। तभी मौका देखकर लुटेरे भाग निकले। जमीन पर गिरने से उनके कंधे फ्रैक्चर हो गया है। परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया है। मामले में विकास नगर इंस्पेक्टर का कहना है, कि शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। संदिग्ध लुटेरों की तलाश में घटनास्थल के आसपास के लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

By

Subscribe for notification