लखनऊ में लोहिया संस्थान के 7 संविदा डॉक्टरों ने स्थाई नौकरी मिलने पर इस्तीफा दे दिया। इससे लोहिया में मरीजों को इलाज के लिए अधिक समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। इन डॉक्टरों का चयन KGMU में नियमित शिक्षक के पद पर हो गया है। लोहिया के कई विभाग संविदा डॉक्टरों के भरोसे चल रहे हैं। इसमें डेंटल, स्किन, मानसिक, नेत्र, गेस्ट्रो मेडिसिन, मेडिकल आंकोलॉजी समेत अन्य विभाग शामिल हैं। कई विभाग तो एक या दो डॉक्टरों के भरोसे संचालित हो रहे हैं। इसकी वजह से मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। मरीज को दो से तीन घंटे बाद इलाज मिल पा रहा हैं। वहीं मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के मानक भी अधूरे होने की आशंका बढ़ गई है। संस्थान प्रशासन का कहना हैं कि जल्द नई भर्ती की जाएगी।

By

Subscribe for notification