लखनऊ के डॉ.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह में मेडल पाने वाले मेधावियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। 13 सितंबर को कन्वोकेशन में कुल 1 हजार 615 स्टूडेंट्स को उपाधि मिलेगी। इनमें से 159 मेधावी मेडल से सम्मानित किए जाएंगे। इन मेधावियों का होगा सम्मान
मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स में एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन- लर्निंग के स्टूडेंट चिन्मय शुक्ला को सभी डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा मार्क्स पाने के लिए चांसलर गोल्ड मेडल, मुख्यमंत्री और कुलपति गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। वहीं, एमएससी सांख्यिकी की स्टूडेंट आकांक्षा मिश्रा को चांसलर सिल्वर के साथ मुख्यमंत्री व कुलपति स्वर्ण पदक के लिए चुना गया है। बीटेक इलेक्ट्रिकल-इंजीनियरिंग के स्टूडेंट शिवांश कुमार चौबे का चयन चांसलर सिल्वर के साथ-साथ मुख्यमंत्री सिल्वर मेडल और कुलपति गोल्ड मेडल के लिए हुआ है। मंगलवार तक आपत्ति दर्ज करने का मौका
कुलपति प्रो.संजय सिंह ने बताया की प्रस्तावित सूची पर स्टूडेंट्स 10 सितंबर को दोपहर 12 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। मेडल पाने वालों की लिस्ट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।