लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके में रहने वाली 5वीं की छात्रा ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। जिसमें उसने कहा कि दोनों आरोपियों ने मेरा रास्ता रोका और बैग छीनकर कार में डाल दिया।
उसके बाद पीटते हुए एक होटल के बाहर ले गए। जहां पूरे परिवार को मार डालने की धमकी देते ले गए। फिर गैंग रेप के साथ वीडियो बनाया। मेरा मुंह दबाए रहे, जिससे चीख न सकूं।
छात्रा के आज (गुरुवार) को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जाएंगे। बुधवार को मजिस्ट्रेट के न होने से बयान दर्ज नहीं हो सके।
दूसरी तरफ पुलिस ने मौके से लिए गए साक्ष्यों और स्वैव समेत नमूनों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा है। साथ ही स्वैव का डीएनए भी कराया जाएगा।
वहीं देर रात पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले सरोजनीनगर से एसएसआई को सस्पेंड कर दिया गया। वीडियो वायरल करने की धमकी से डर गई थी छात्रा
छात्रा का कहना है कि दोनों आरोपी उसका काफी समय से पीछा कर रहे थे। दोनों के कार में डालकर पीटने से इतना डर गई थी कि कुछ बोल ही नहीं सकी।
जो वह कहते रहे वही करती रही। इसी लिए होटल में भी उनके बताए अनुसार बातचीत करते हुए अंदर गई और बाहर आई। जिससे लगे हम एक दूसरे के दोस्त हैं।
साथ ही उन्होंने रेप के वक्त वीडियो बनाया था। जिसको वायरल करने की भी धमकी दी थी। जिससे उनके विषय में लौटते वक्त भी होटल कर्मियों और अन्य किसी को बता सकी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की होगी सुनवाई
पुलिस मामले की गंभीरता को लेते हुए इसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करवाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने इसको लेकर घटना से जुड़े साक्ष्यों की जल्द जांच रिपोर्ट और चार्जशीट दाखिल करने के लिए लिखापढ़ी शुरू कर दी है। एसएसआई के खिलाफ विभागीय जांच
सरोजनीनगर थाने के एसएसआई अनवर अहमद को पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में सामने आया है कि सरोजनीनगर थाना पुलिस कृष्णानगर और कृष्णानगर पुलिस सरोजनीनगर थाना पुलिस पर केस दर्ज करने की बात कह मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी करती रही।
डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में सरोजनीनगर के अतिरिक्त इंस्पेक्टर अनवर अहमद की लापरवाही मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

By

Subscribe for notification