लखनऊ में NHM कर्मियों की पुलिस से झड़प हो गई। बुधवार को प्रदेश के 10 हजार से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) मुख्यालय का घेराव करने जा रहे थे। चारबाग के पास पुलिस ने कर्मचारियों को रोक दिया। सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी। इसके बाद कर्मचारी और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए। पहले धक्का-मुक्की हुई। फिर झड़प हो गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से स्थिति पर काबू पाया। थोड़ी देर तक कर्मचारियों ने चारबाग के एपी सेन रोड मोड़ पर प्रदर्शन किया। फिर पुलिस ने कुछ लोगों को गाड़ी में भरकर ईको गार्डन भेजा। संख्या ज्यादा होने के कारण सभी का पैदल मार्च निकालकर ईको गार्डन पहुंचाया गया। कर्मचारी यहीं पर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। CHO का प्रतिनिधि मंडल NHM मुख्यालय में MD से मुलाकात करने के पहुंचा है। उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे। हम लोग 2018 से काम कर रहे हैं। किसी भी हालात में जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे। कोविड के समय में जान जोखिम में डालकर काम किया, लेकिन आज सरकार हमारी सुन नहीं रही है। पूरे प्रदेश में 18 हजार NHM के तहत CHO यानी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर तैनात हैं। कर्मचारियों ने 21 से 27 अगस्त तक हड़ताल की, इसके बाद अब प्रदर्शन कर रहे हैं।