लखनऊ से मेरठ के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन में करीब 56 फीसदी सीट खाली जा रही हैं। आधी ट्रेन खाली रहने से रेलवे के लिए यह चिंता का विषय हो गया है। वहीं, यात्रियों का कहना है कि किराया अधिक होने के कारण कम यात्री सफर कर रहे हैं। स्टापेज भी कम है। लखनऊ से मेरठ तक 2300 रुपए से अधिक किराया
31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया था। 24 दिन में यह ट्रेन कभी फुल नहीं हो सकी। 530 सीट वाली वंदे भारत ट्रेन नंबर 22489 लखनऊ से मेरठ तक जाती है। इस ट्रेन में 25 सितंबर को 328, 26 सितंबर को 384, 27 सितंबर को 380, 28 सितंबर को 388 सीट खाली हैं। जबकि, वंदे भारत ट्रेन नंबर 22490 मेरठ से लखनऊ तक 25 सितंबर को 368, 26 सितंबर तक 370, 27 सितंबर 382, 28 सितंबर 381 सीट खाली है। ट्रेन के चेयर कार का किराया 25 सितंबर को 1300 रुपए और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए है। महंगा किराया ट्रेन से यात्रियों को दूर कर रहा है। वहीं, मेरठ से चलने वाली ट्रेन नंबर 22453 राज्यरानी एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस में वेटिंग चल रही है। यात्री बोले सस्ता हो किराया
मेरठ से लखनऊ पहुंचे शिवा ने कहा- सीटें खाली जा रही हैं। ट्रेन में सुविधा है, लेकिन स्टाप ज्यादा लेने पड़ेंगे। रूट पर रामपुर सहित अन्य जगहों पर स्टापेज बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। या फिर इसे लंबी दूरी तक चलाना चाहिए। लोगों को ट्रेन के बारे में धीरे-धीरे पता चलेगा। अनुराग नारायण ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी सफर अच्छा रहा। ट्रेन 10 मिनट पहले ही लखनऊ पहुंच गई। ट्रेन का किराया महंगा होने के कारण कम संख्या में लोग इससे आवाजाही कर रहे हैं। इस पर स्टॉपेज बढ़ाने के साथ में किराया कम करना चाहिए। शानदार ट्रेन है। कई फीचर्स ऑटोमैटिक हैं। वाराणसी तक ट्रेन को बढ़ाने की तैयारी
रेलवे ट्रेन को वाराणसी तक बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। इसमें अयोध्या या सुल्तानपुर रूट से ट्रेन को चलाने की तैयारी पर रेलवे मंथन करने के साथ फीजिबिलिटी चेक कर रहा है। लखनऊ मंडल के अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी तक ट्रेन चलाने का अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड की तरफ से लिया जाएगा। 7 घंटे 15 मिनट में पहुंचती है ट्रेन
ट्रेन मेरठ से सुबह 6.35 बजे रवाना होती है, दोपहर पौने दो बजे चारबाग स्टेशन पहुंचती है। वापसी में चारबाग स्टेशन से दोपहर पौने तीन बजे रवाना हो कर रात दस बजे मेरठ पहुंच जाती है। वहीं, इस ट्रेन को प्रयागराज तक भी बढ़ाने की मांग यात्रियों ने की है। यात्रियों का कहना है कि इसकी सुविधा और सुरक्षा खास है। यह हमें सुरक्षित यात्रा का अहसास कराती है। इसके आधुनिक फीचर्स और समय पर ट्रेन का पहुंचना हमारे लिए अच्छा है। लंबी दूरी की वंदे भारत में 83 फीसदी तक यात्री
वाराणसी-दिल्ली रूट पर सबसे अधिक संख्या में लखनऊ मंडल से वंदे भारत ट्रेन से यात्री आवाजाही कर रहे हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 22415 (वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर 83.33 फीसदी यात्री यात्रा कर रहे हैं। इसके बाद गाड़ी संख्या 22425 अयोध्या कैंट-आनंद विहार से 82.57 फीसदी यात्री आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, 22435 वाराणसी-नई दिल्ली ट्रेन से 72.43 फीसदी यात्री ने यात्रा की है। यह भी पढ़ें नवरात्रि पर मैहर स्टेशन पर 5 मिनट रुकेगी ट्रेन:रेलवे ने जारी किय 20 ट्रेनों का शेड्यूल, लखनऊ के यात्रियों को मिलेगा फायदा नवरात्रि के मौके पर मैहर स्टेशन में 20 ट्रेनें अस्थाई रूप से 5 मिनट के लिए रुकेंगी। रेलवे की तरफ से नवरात्रि के मौके पर तीर्थ यात्रियों को सुविधा देने के लिए यह शेड्यूल जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification