लखनऊ विश्वविद्यालय में एक सीनियर छात्र ने जूनियर बांग्लादेशी छात्र को पीट दिया। आरोप है कि सीनियर ने छात्र से गोमांस लाने को कहा था, न लाने पर गालियां दीं। बुरी तरह से पीटा। उसकी पीठ पर निशान पड़ गए। हालांकि, छात्र ने विश्वविद्यालय प्रशासन के आरोप को खारिज कर दिया है। कहा- आपसी लड़ाई का मामला है। लिखित में दी शिकायत
बांग्लादेशी छात्र रकीब अहमद बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ता है। उसने आरोप लगाया कि उसके सीनियर ऋतिक बिस्वास ने गोमांस लाने को कहा, लेकिन मैं बिना गोमांस लिए भारत लौटा आया। उसके सीनियर ने देर रात मुझे बुरी तरह पीटा और गलियां दी गईं। मामला छात्र संगठन से जुड़े लोगों तक पहुंचा। इसके पीड़ित को लेकर ABVP से जुड़े कुछ स्टूडेंट्स ने बात प्रशासन तक पहुंचाई। इसके बाद आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास के चीफ प्रोवोस्ट अनूप कुमार और एडिशनल प्रॉक्टर ओपी शुक्ला ने छात्र से लिखित शिकायत लेकर कार्रवाई करने की बात कही है। आपसी झगड़े का मामला: विश्वविद्यालय प्रशासन
वहीं, चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप सिंह ने कहा कि रकीब की बात में कोई दम नहीं है। कुछ आपसी बातों को लेकर झगड़ा हुआ है। दोनों ही छात्र बांग्लादेश के हैं। उन्होंने कहा कि रकीब की शिकायत की पूरी जांच की जाएगी।

By

Subscribe for notification