लखनऊ विश्वविद्यालय से बीफार्मा की पढ़ाई के लिए अभ्यर्थियों के पास एक मौका है। CUET का फॉर्म भरने वाले 20 सितंबर तक LU की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दाखिले CUET-2024 की मेरिट के आधार पर किए जाएंगे। LU प्रवक्ता प्रो.दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में सत्र 2024-25 के बैचलर ऑफ फार्मेसी में दाखिले के लिए वेबसाइट lurn.lkouniv.ac.in/bph24/ के माध्यम से 20 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। फार्मेसी संकाय के नए भवन का शुभारंभ हाल ही में किया गया है। इस भवन में 13 उपकरणों सहित लैब तैयार हैं। 5 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट LU के इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी विभाग के बीटेक के 5 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ हैं। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि इनमें अमन द्विवेदी का चयन 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष पैकेज पर हुआ। इसके अलावा बीटेक (कंप्यूटर साइंस) के स्टूडेंट कबीर सेठ 7.50 लाख, रिया मिश्रा और समृद्धि श्रीवास्तव का चयन 3.36 लाख के पैकेज पर हुआ। बीसीए के स्टूडेंट मानस खरे का चयन 4.8 लाख के पैकेज पर हुआ है।