चित्रकूट के कर्वी में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने अपनी साथी महिला की फावड़े के बेंत से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्ट को भेज मामले की जांच में जुट गई है। विद्या नगर मोहल्ले में शुक्रवार की रात को लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे विजय रैदास नामक युवक ने अपनी साथी सपना रैकवार की हत्या कर दी। यह घटना तब हुई जब दोनों के बीच शराब के नशे में खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने बताया की विजय रैदास, मजदूरी करता है, राजापुर के सगवारा गांव का रहने वाला है और पिछले तीन साल से सपना रैकवार (32) के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों विद्या नगर के एक प्रजापति परिवार के घर में किराये के कमरे में रहते थे। घर में चल रही थी शराब पार्टी घटना की रात विजय और सपना के घर चार दोस्त पहुंचे थे, सभी ने मिलकर शराब पार्टी की। पार्टी के बाद जब चारों दोस्त चले गए, तो विजय और सपना के बीच खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया। सपना भी शराब के नशे में थी, और दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया। गुस्से में विजय ने फावड़े के बेंत से सपना पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बाहर गेट बंद पुलिस को सूचना दी मोहल्ले के लोगों ने जब दोनों की चीख-पुकार सुनी, तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी अरूण कुमार सिंह, सीओ राजकमल, और कोतवाल उपेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। जब दरवाजा खोला गया, तो सपना का शव कमरे में पड़ा था और विजय वहीं किनारे बैठा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मृतका के पिता प्रेमचन्द्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय रैदास को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान विजय ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। एसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि शराब के नशे में हुए इस विवाद ने सपना की जान ले ली।