वाराणसी में सोमवार शाम को बदमाशों ने चौराहे पर एक साधु की हत्या कर दी। साधु शराब के ठेके के बाहर खड़ा था। उसने रुपए मांगे तो एक बदमाश ने पत्थर की पटिया उसके सिर पर मार दी। इससे साधु बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद बदमाशों ने उसका सिर कूच दिया। वारदात चेतगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई। हत्या करने के बाद बदमाश भागने लगे। लेकिन, इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। भागते हुए बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चार नाबालिग और 3 बालिग हैं। पहले तीन तस्वीरें देखिए पत्नी की मौत के बाद बन गया था साधु
पुलिस ने साधु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कबीरचौरा अस्पताल भेजा। घटना की सूचना पाकर DCP काशी जोन, ADCP काशी जोन और ACP चेतगंज मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर लोगों से जानकारी ली। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी डिटेल जुटाई। मृतक साधु की पहचान पप्पू पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई। वह थाना भेलूपुर के ककरमत्ता का रहने वाला था। पत्नी की मौत के बाद साधु बन गया था। उसका एक बेटा भी है। सूचना मिलने के बाद उसकी मां और बेटा थाने पहुंचे। ACP चेतगंज गौरव कुमार ने बताया- मृतक के भाई की तहरीर पर 7 के खिलाफ चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर दिया है, कल, मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सीएम के काशी आगमन से दो घंटे पहले हुई वारदात
साधु की हत्या जब हुई उसके 2 घंटे बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काशी पहुंचना था। बताया गया कि हमलावर के ठेके के अंदर से शराब लेकर निकल रहे थे। सभी आरोपी बेनियाबाग के रहने वाले हैं। पिछले चार-पांच दिन से कई लोगों से इनका विवाद हो चुका है। इस मोहल्ले के युवकों ने मिलकर अपना एक नया कल्लू गैंग बनाया था। पुलिस अब इन हत्यारोपियों की कुंडली खंगाल रही है। ये भी पढ़ें आगरा में अपहरण कर 5 साल के बच्चे की हत्या; कान काटे, आंख-चेहरे पर चोट के निशान, पुलिस ने पड़ोसी के घर लगाया ताला आगरा में 5 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। शव गांव के बाहर बंबा (रजवाहा) में मिला। मासूम बच्चा दो दिन से लापता था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद गांव से थोड़ी दूर पर बंबा में मासूम की लाश मिली। बच्चे का एक कान कटा हुआ था। आंख और चेहरे पर चोट के कई निशान मिले। पिता ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification