वाराणसी में सोमवार रात तीन बजे खूंखार सियार ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घर के बाहर सो रहे दो युवकों को शिकार बनाया तो कई लोगों को गलियों में दौड़ाया। घायलों की चीख पुकार और महिलाओं का शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने लाठी डंडों और रस्सी लगाकर सियार की घेराबंदी की। फरसा और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर मार डाला। घटना चौबेपुर के चंद्रावती रामपुर गांव की है। महिलाओं ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल 2 युवकों को अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें BHU स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वन विभाग की टीम मरे हुए सियार को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय पहुंची। चौबेपुर के गांवों में अब सियार की दहशत बनी है। लोगों ने सियार के झुंड देखे जाने की बात कही है। गांव में घर के बाहर सोए थे ग्रामीण, कुत्तों ने मचाया शोर
चौबेपुर के चंद्रावती रामपुर गांव में सोमवार रात कई ग्रामीण घर बाहर चारपाई पर सोए थे। गांव में एक छोर पर राकेश और उसके पास मुलायम का घर है। राकेश और मुलायम भी बाहर ही चारपाई पर सोए थे। ग्रामीणों के अनुसार, रात तीन बजे के आसपास सियार गांव में घुसा तो कुत्ते भौंकने लगे। कुत्तों का शोर सुनकर आंख खुली तो लगा कोई बाहरी कुत्ता आने पर शोर मचा रहे हैं। इसके बाद सियार ने कुत्तों के झुंड पर हमला बोल दिया। राकेश और मुलायम जब तक संभलते तब तक सियार ने उन पर हमला बोल दिया। दोनों को कई जगह काटा और पंजे भी मार दिए। सियार आने का शोर सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण गांव के बाहर की ओर भागे ओर सियार की घेराबंदी कर ली। महिलाओं ने संभाले बच्चे
गांव में सियार आने के बाद शोर सुनकर महिलाओं ने अपने घरों को अंदर से बंद कर दिया। राकेश की पत्नी किरन के शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे और आग जलाई। पुरुषों ने सियार की घेराबंदी की तो महिलाओं ने बच्चों को संभाला। राकेश की पत्नी किरन ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी, बताया कि सियार ने हमला बोल दिया है, मदद करिए। गांव वालों का आरोप है कि प्रशासन और वन विभाग की टीम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सूचना के लगभग एक घंटे बाद टीम मौके पर पहुंची। बता दें कि इससे पहले भी कुछ गांव के लोगों ने सियार के गांव में चहलकदमी की शिकायत की थी, लेकिन प्रशासन ने नकार दिया था। ये भी पढ़ें:- किसान को मारने वाला आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया: बहराइच में बकरी खाने पिंजरे में घुसा बहराइच में किसान को मारने वाला आदमखोर तेंदुआ पकड़ा गया। वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए बकरी बांधकर पिंजरा लगाया था। देर रात तेंदुआ बकरी खाने के लिए पिंजरे में घुसा। अंदर जाते ही पिंजरे का दरवाजा बंद हो गया। सोमवार सुबह लोगों ने तेंदुए को पिंजरे में बंद देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम कतर्नियाघाट के ककरहा रेंज पहुंची और तेंदुए को पिंजरे समेत ऑफिस ले आई। तेंदुए को अब कहां रखा जाएगा। इस पर सीनियर अफसर निर्णय लेंगे। कतर्नियाघाट रेंज में तेंदुए ने 4 दिन में 3 हमले किए। वन विभाग का मानना है कि यह सभी हमले इसी तेंदुए ने किए हैं। इन हमलों में एक किसान की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत 2 लोग घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification