विकास कार्यों में लापरवाही पर विधानसभा अध्यक्ष के तेवर देख अधिकारियों के पसीने छूट गए। कानपुर से लखनऊ जाने के लिए बनाए जा रहे एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एनएचएआई के अभिलाषी अभियंता की जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अभियंता से पूछा कि निर्माण कार्य क्यों धीमा है, लोग जाम में फंस रहे हैं? कुछ समझ में ही नहीं आ रहा। इस कार्य को कब तक पूरा कर देंगे? अभिलाषी अभियंता ने डरते हुए कहा मई-2025 तक काम पूरा हो जाएगा। महाना ने कहा अगर नहीं पूरा हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। ये तेवर शनिवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिले भर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक के दौरान सतीश महाना ने दिए। 3 घंटे चली बैठक में शहर के विकास से जुड़े कार्यों पर चर्चा हुई। निर्देश के बाद भी PWD ने नहीं किया सर्वे
उन्नाव से कानपुर वाले रास्ते में डोमनपुर से गढ़ेवा पुल तीन वर्ष पहले पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग द्वारा बिना सर्वे कर 5 करोड़ का बना दिया था। लोड ज्यादा होने के कारण बीच में पुल काफी खराब हो गया। जिस कारण पानी भरा रहता है। जिसे बनवाने के लिए एक वर्ष से प्रस्ताव बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन पीडब्ल्यूडी की तरफ से सर्वे तक नहीं किया गया और न ही प्रस्ताव तैयार किया गया। लापरवाही पर भड़क उठे महाना
विभाग की लापरवाही पर महाना भड़क उठे। उन्होंने कहा, एक साल से बात की जा रही है कोई सुनवाई तक नहीं हो रही। मुझे कार्रवाई के लिए किसी से पूछना नहीं है, इस बार सीधा कार्रवाई होगी। कुछ भी करें एक सप्ताह में कार्य शुरू कराएं। सिंचाई विभाग ने नहीं दिया प्रस्ताव
वहीं पिछली बैठक में गोविन्द नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अर्मापुर से विषधन रोड को रिंग रोड जोड़ने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों से कहा था लेकिन सिंचाई विभाग की तरफ से कोई प्रस्ताव ही नहीं बनाया गया। जिसपर अधिकारी को फटकार लगाई। दीवाली से पहले बड़ा चौराहा तक खाली होगी सड़क
शहर में मालरोड तक मेट्रो चलाने के लिए जीटी रोड पर कार्य चल रहा है। चुन्नीगंज से मालरोड तक दो साल से सड़क बंद करने पर महाना ने नाराजगी जताई। मेट्रो के अधिकारी अरविंद मीणा से पूछा, कार्य इतनी धीमी गति से क्यों हो रहा? दो साल से लोग परेशान हो रहे हैं? ऐसे देशभर में काम करते हो? जिसपर मेट्रो के अधिकारी ने कहा दीवाली से पहले चुन्नीगंज से बड़ा चौराहा तक सड़क खाली हो जाएगी। मालरोड तक अगले दो माह में कार्य समाप्त करने को कहा। कट बंद कर दिए, 12 किमी का लोग चक्कर लगा रहे
रूमा से आगे हाथीपुर से लेकर नवोदयनगर तक कट न होने के कारण लोगों 6 किमी आगे जाकर वापस घूमकर आना पड़ता है। यानी 12 किमी. का चक्कर लगाना पड़ा रहा। जिस पर महाना ने एनएचएआई के अफसरों को फटकार लगाई। परेशानी देखी नहीं, आपने कट बंद कर दिए, इतना लंबा चक्कर लगवा रहें। लोगों की समस्या को समझिए ऐसा कोई विकल्प निकाले। बीच में कोई कट बनाइए, जिससे लोगों को चक्कर न काटना पड़े। भैरवघाट पर ट्रांसगंगा पुल उतरने पर जताई सहमति
बैठक में ट्रांसगंगा सिटी से शहर को जोड़ने के लिए गंगा के ऊपर से बनने वाला पुल चार बार प्रस्ताव बनने के बाद अब रानीघाट पर उतरने के लिए नया प्रस्ताव बनाया गया है। जिसे बैठक में महाना के सामने रखा गया। जिसपर उन्होंने सहमति जताई। अगले सप्ताह शासन भेजने के निर्देश दिए। कानपुर-शुक्लागंज पुराना पुल जल्द बनाने के निर्देश
दो साल से अधिक समय से बंद पुराने पुल का चौड़ीकरण कराने का प्रस्ताव न बनाने पर लोक निर्माण विभाग के अफसरों से जवाब-तलब किया। महाना ने कहा कैसे बन सकता कोई योजना तैयार की, तो अफसर जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा इसका सर्वे करें कैसे जल्द से बन सकता इसका प्रस्ताव तैयार करें और जल्द बनवाएं। दीवाली से पहले सड़कें- लाइटें सही कराएं
बैठक में महाना ने कहा रूमा की तरफ हाईवे की सारी लाइटें खराब हैं। इसे क्यों नहीं सही कराई गई? नगर आयुक्त ने कहा, दीवाली से पहले शहर में 8 हजार नई लाइटें लग जाएंगी। जो खराब हैं उन्हें सही कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ जो सड़के ज्यादा खराब हैं उन्हें भी जल्द पैचवर्क का कार्य किया जाएगा।

By

Subscribe for notification