पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता व पहलवान विनेश फोगाट को लेकर के बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- विनेश फोगाट हरियाणा की मुख्यमंत्री बन जाए और मैं तो कहता हूं कि विनेश फोगाट को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर के चुनाव लड़ना चाहिए। इतनी दबंग लेडी है, जो ट्रायल नहीं होने देती हारी हुई कुश्ती को जीत लेती है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा को मुख्यमंत्री डिक्लेयर कर देना चाहिए। विनेश फोगाट को मुख्यमंत्री का कैंडिडेट बता देना चाहिए इतनी दबंग लेडी जो ट्रायल नहीं होने देती हारी हुई कुश्ती को जीत लेती है। कुश्ती संघ के लोगों को बाहर भिजवा देती है, पूरे सिस्टम को हाईजैक कर लेती है। इतनी दबंग लेडी कहां मिलेगी। यहीं करना था तो इतना बड़ा ड्रामा क्यों
वहीं कांग्रेस ज्वॉइन करने पर कहा- देश की जनता यह सवाल जरूर इन लोगों से पूछेगी कि अगर आपको यही करना था, तो आपने फिर इतना बड़ा ड्रामा क्यों किया। वहीं लगाए गए यौन शोषण के आरोप को लेकर बृजभूषण ने कहा- आपके साथ बदतमीजी हुई आपने हरियाणा कुश्ती संघ के अध्यक्ष दीपेंद्र हुड्डा को नहीं बताया। अपने पलट करके हमको मारा नहीं उसी समय आप खींच करके हमको एक थप्पड़ मारती, जिस समय मैं आपके साथ बदतमीजी कर रहा था। वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल किए गए आरोप पत्र को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब हम अपनी बात रखेंगे न कि जिस दिन की घटना को लेकर के आरोप लगाया गया उस दिन मैं नहीं था। जब मैं उसे घटना के दिन सर्बिया देश में हूं, तो यह कैसे संभव है जब मैं लखनऊ में हूं तब कैसे संभव है। एक ही डेट में मैं तीन जगह कैसे हो सकता हूं, यह झूठा मामला
बृजभूषण ने कहा- हमको भी नहीं पता था कि यह किस डेट का मामला है और किस डेट को लेकर आरोप लगा रहे हैं, कौन सा तारीख है कौन सा महीना है। डेट इन लोगों ने दिया है हमने तो दिया नहीं है। तो उसे डेट को मैं सर्बिया में हूं। उसी डेट को मैं लखनऊ में हूं उसे डेट को मैं नंदिनी नगर में हूं और ऑन कैमरा हूं। फिर जो आरोप पत्र दिल्ली ने दाखिल किया है, वह आरोप में कैसे कर सकता हूं यह झूठा मामला है। बृजभूषण बोले-जरूरत पड़ी तो हरियाणा जाऊंगा:बजरंग की चुनौती का जवाब
इससे पहले कल बृजभूषण सिंह ने पहलवान बजरंग पूनिया की चुनौती पर जवाब दिया। रविवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- मैं कई बार हरियाणा गया हूं। आता-जाता रहता हूं। अगर जरूरत पड़ेगी, तो फिर जाएंगे। उन्होंने पहलवानों की तुलना द्रौपदी से की। कहा- महाभारत में द्रौपदी को दांव पर रख कर जुआ खेला गया। पांडव हार गए। देश अभी भी इस बात को लेकर पांडवों की बात मान नहीं रहा है। बहन-बेटियों के सम्मान को दांव पर लगाकर हुड्डा फैमिली ने साजिश रची। शनिवार को बजरंग पुनिया ने कहा था-हिम्मत है तो BJP नेता बृजभूषण सिंह हरियाणा आकर दिखाएं और चुनाव प्रचार करें। फिर यहां की जनता तय करेगी कि आपका किस तरह स्वागत किया जाएगा। दरअसल, बृजभूषण ने हरियाणा में विनेश के खिलाफ प्रचार करने की बात कही थी। विनेश जींद की जुलाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। बृजभूषण ने बजरंग और विनेश को हरियाणा और खिलाड़ियों का खलनायक भी बताया था। ये भी पढ़ें: बृजभूषण बोले-BJP विरोध करती तो FIR दर्ज नहीं होती:यौन शोषण केस की चार्जशीट भी दाखिल नहीं होती; राहुल-प्रियंका ने साजिश की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- 18 जनवरी 2023 में जंतर-मंतर पर धरना शुरू हुआ। उस वक्त मैंने कहा था कि यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेस है। खासकर भूपेंद्र हुड्डा, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी…(पढ़ें पूरी खबर) बृजभूषण बोले-BJP कहेगी तो विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा:कांग्रेस ने पहलवानों को मोहरा बनाया, कुश्ती का सत्यानाश किया हरियाणा विधानसभा चुनाव के 30 दिन पहले पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश और बजरंग उन पहलवानों में से हैं, जिन्होंने भाजपा के पूर्व सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए और दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया…(पढ़ें पूरी खबर)