‘मैंने उस पर शादी का दबाव नहीं बनाया था। ना ही उससे कोई पैसे लिए। मेरे पति के कई महिलाओं से संबंध हैं। उनके साथ गंदे वीडियो बनाकर रखता है। मेरे भी कई वीडियो बनाकर रखे हुए हैं, जिनके दम पर मुझे ब्लैकमेल करता है।’ आगरा में सपा की महिला नेता जूही प्रकाश ने यह दावा किया। उन पर अपने ही पति योगेंद्र के सिर पर कांच की बोतल मारकर घायल करने की FIR दर्ज हुई है। सपा के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ चुकी जूही ने दैनिक भास्कर से पूरे मामले में बातचीत की… जूही के मम्मी-पापा की कैंसर से मौत, परिवार में सिर्फ 1 भाई
जूही ने कहा- मेरी मम्मी की 2013 में कैंसर की बीमारी से मौत हो गई। फिर 2018 में पिता भी कैंसर की वजह से नहीं रहे। एक भाई की भी मौत हो चुकी है। परिवार में सिर्फ एक भाई ही है। मैंने सोशियोलॉजी से MA करने के बाद डॉ. एमपीएस इंस्टीट्यूट से MBA किया। मैं सपा की डॉ. बीआर आंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव रही। 2016 से समाजवादी पार्टी में सक्रिय हूं। 2017 में घास की मंडी वार्ड से पार्षद का चुनाव भी लड़ा था। 2023 में मेयर पद का चुनाव लड़ा, जिसमें तीसरे नंबर पर रही। नोटबंदी में ट्वीट से चर्चा में आईं, अखिलेश ने पिता का इलाज कराया
2016 में नोटबंदी के दौरान जूही चर्चा में आई। उन्हें पिता के इलाज के दौरान पैसा विद ड्रा करने के लिए बैंक की लाइन में लगना पड़ा। तब उन्होंने एक ट्वीट किया। जो वायरल हो गया। ट्वीट वायरल होने के बाद जूही के पिता का अखिलेश यादव ने इलाज कराया। उसके बाद ही जूही सपा में सक्रिय हुईं। ट्वीट के बाद ही योगेंद्र का पहली बार मैसेज आया
जूही ने बताया- मैं योगेंद्र को नहीं जानती थी। मगर मेरा ट्वीट वायरल होने के बाद योगेंद्र मेरी फेसबुक आईडी पर लगातार मैसेज करने लगा। मैंने तीन-चार महीने तक मैसेज ही नहीं देखे। फिर योगेंद्र ने किसी दूसरे दोस्त के जरिए मुझ तक मैसेज पहुंचवाया। तब हमारी पहली बार फोन पर बात हुई। धीरे-धीरे बातें बढ़ती चली गईं। मैं UPSC की तैयारी कर रही थी। इससे दोस्ती बढ़ी। मेरे पिता की तबीयत खराब थी, इसी बीच योगेंद्र दिल्ली से एक बार मुझसे मिलने भी आया। 10 जनवरी, 2019 को हम पहली बार मिले थे। जूही ने बताया- हम साल में 2 दिन सेलिब्रेशन करते हैं। एक 10 जनवरी, जिस दिन हमारी मुलाकात हुई थी। दूसरा 4 अक्टूबर, जिस दिन से हम रिलेशन में आए थे। हमारी शादी होने वाली थी, हम घूमते, संबंध भी बनते
जूही ने बताया- 2023 में सपा ने मेयर के चुनाव के लिए टिकट दिया। उस दौरान योगेंद्र मेरे घर पर ही रहता था। हर चुनाव प्रचार में मेरे साथ होता था। हम साथ ही रहते थे। सभी से मैंने कहा था कि हमारी शादी होने वाली है। इस दौरान हमारे रिलेशन भी बने। चूंकि, मुझे लग रहा था कि शादी तो होगी ही। हम कभी दिल्ली, कभी मथुरा घूमने जाते। होटल में ठहरते थे। वहां भी रिलेशन बनते रहे। उसने मेरे न्यूड वीडियो बनाए थे। मेरे वीडियो उसके पास थे, वो मुझसे शादी नहीं कर रहा था
फिर अचानक मार्च, 2024 को योगेंद्र ने मुझे हर सोशल प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया। मेरे फोन भी नहीं उठाता था। इसे लेकर हमारे कई झगड़े भी हुए। वो शादी के लिए टालने लगा। हर बार कोई न कोई बहाना बना देता था। मैं उसके घरवालों से भी मिल चुकी थी और बात भी करती थी। शादी के लिए योगेंद्र हां नहीं कर रहा था। मेरे कई वीडियो उसके पास थे। धमकियां देता था कि वीडियो को वायरल कर दूंगा। इससे परेशान होकर मैंने पुलिस में तहरीर दी। तहरीर की सूचना मिलते ही योगेंद्र के घरवाले मुझे मनाने लगे। योगेंद्र मुझसे माफी मांगने लगा। कहने लगा कि मेरा भविष्य खराब हो जाएगा। मैं UPSC की तैयारी कर रहा हूं। इसके बड़े भाई ने कहा कि कुछ नहीं करना, मैं बांदा से लौट रहा हूं। इसके घरवाले मुझे मनाने लगे कि पुलिस में केस नहीं कराना। इसके बाद योगेंद्र ने लिखित में दिया कि मैं जूही से एक जून को आर्य समाज मंदिर में शादी करने के बाद 3 जून को रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी करूंगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रजिस्ट्रार ऑफिस में योगेंद्र ने हमारी शादी को रजिस्टर्ड नहीं कराया। मुझे फ्लैट में बंद रखता था
जूही ने बताया- योगेंद्र मुझे फ्लैट में बंद रखता था। घर से जाते समय बाहर से ताला लगाकर जाता था। शादी के बाद योगेंद्र ही उसे किराए के फ्लैट में लेकर गया था। योगेंद्र के माता-पिता ने कहा था हमारी हैसियत की लड़की नहीं है। दहेज में 50 लाख रुपए ले आएगी तो घर ले आना। शादी के दिन मंगलसूत्र भी मेरे ही घर से आया था। जूही का आरोप है कि फ्लैट पर योगेंद्र के बहुत दोस्त आते थे। वो अपनी बसपा पार्टी के लोगों को भी बुलाता था। उनके साथ गलत काम करने को कहता था। शराब सर्व करने को कहता था। मारपीट करता था। इस दौरान भी मेरे वीडियो बनाता था। योगेंद्र पार्टी के नेताओं के साथ वक्त बिताने को कहता। ताकि पार्टी में अच्छा पद मिल जाए। कमरे में एक साथ सोने को कहता। गलत-गलत मैसेज और मेल करता। अश्लील बातें करता था। गालियां देता था। जूही ने सबूत के रूप में कई मैसेज और मेल भी दिखाए। मैंने उसको बोतल नहीं मारी, वो खुद कांच पर गिर गया
जूही ने कहा- 17 सितंबर को योगेंद्र किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। उनका लैपटॉप बेड पर रखा था। मेरी आपत्तिजनक तस्वीर उन्होंने डिलीट किए कि नहीं, ये देखने के लिए मैंने लैपटॉप ऑन किया। सभी तस्वीर और वीडियो देखकर मैं चौंक गई। कई लड़कियों की तस्वीर मौजूद थीं। मैंने योगेंद्र को फोन करके पूछा। तब वो धमकी देते हुए बोले कि घर आकर तुम्हें देखता हूं। इसके बाद योगेंद्र आता है। वह मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश करता है। मैंने उसको मोबाइल नहीं दिया। फिर उसने मेरे भाई को फोन किया। कहा कि जूही ने कुछ ऐसा मेरे मोबाइल पर देख लिया है, जिसके बाद वह खुद को कुछ कर सकती है। तुम आ जाओ। भाई ने इनकार किया। इसके बाद उसने अपने दोस्त शिवम, संजय और प्रमोद को बुलाया। उनकी बिल्डिंग के गेट के रजिस्टर में एंट्री मिली है। उन लोगों ने मुझसे मारपीट की। मेरे पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं। योगेंद्र मोबाइल छीन रहा था, जिसमें वो लोग गिर गए। गिरने पर योगेंद्र की कमर में कांच घुस गया। जूही का कहना है कि मैं ही योगेंद्र को पास के हॉस्पिटल लेकर गई थी। जब पेट्रोल पंप योगेंद्र का है ही नहीं, तो मैं क्या अपने नाम करवाऊंगी
मैं कैसे योगेंद्र का पेट्रोल पंप अपने नाम करवाऊंगी। जबकि योगेंद्र ने कुछ समय पहले ही पचोखरा में पेट्रोल पंप लीज पर लिया है। वो उसके नाम पर नहीं है। पेट्रोल पंप अपने नाम पर कराने का सवाल ही नहीं उठता है। जूही का कहना है कि योगेंद्र ने कभी आर्थिक रूप से मदद नहीं की। मैं पुलिस प्रशासन से जांच की मांग करती हूं, जिससे पूरी सच्चाई सामने आए। योगेंद्र का लैपटॉप भी बरामद किया जाए। थाने में जूही प्रकाश की दी गई तहरीर पढ़िए… अब पहले दिन की भास्कर कवरेज पढ़िए… सपा नेत्री ने पति को पीटा..सिर पर बोतल फोड़ी:आगरा मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं जूही प्रकाश; पति बोले-रेप में फंसाने की धमकी दी आगरा में सपा नेत्री जूही प्रकाश के खिलाफ पति पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज हुआ है। जूही सपा से मेयर का चुनाव लड़ चुकी हैं। पति का आरोप है- जूही ने झगड़े के दौरान कांच की बोतल से सिर पर वार कर दिया। बोतल पीठ में भी घोंप दी। पढ़िए पूरी खबर…

By

Subscribe for notification