लखनऊ का ITI अलीगंज, यहां 6 महीने में 50 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। दावा किया जा रहा है कि अब तक इसमें 10 हजार लोगों को जॉब मिल चुकी है। सोमवार को भी यहां जॉब मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान SBI लाइफ इंश्योरेंस और एयरटेल हायरिंग के लिए पहुंची। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 9वें एपिसोड में ITI अलीगंज में जॉब मेले में पहुंचे स्टूडेंट्स से खास बातचीत मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके अमित कुमार ने बताया कि एयरटेल में इंटरव्यू दिया है। गवर्नमेंट जॉब के लिए पढ़ाई की थी। पर ज्यादा कॉम्पिटिशन होने के चलते उसमें सिलेक्शन नहीं हो पाया। अभी हाल ही में रेलवे लोको पायलट का भी एग्जाम दिया है। सिया रावत कहती हैं कि स्टेनो ट्रेड से ITI किया है। सरकारी नौकरी नहीं मिली तो जॉब फेयर में निजी कंपनी के लिए पहुंची हूं। देखें पूरा वीडियो…

By

Subscribe for notification