सरयू नदी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए अभी नाव संचालन पर रोक जिला प्रशासन के अगले आदेशों तक जारी रहेगी। डीएम चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि जुलाई माह में सरयू नदी में कई श्रद्धालुओं के डूबने की घटनाएं हुई। इसके कारण जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए नाव संचालन पर 3 अगस्त 2024 से रोक लगा दी गई थी। नाविकों से चर्चा करने के बाद लिया फैसला उन्होंने बताया कि नाव संचालन पर रोक लगाने का निर्णय नयाघाट अयोध्या पर रेजिडेंट मजिस्ट्रेट एवं जल पुलिस की उपस्थिति में सभी नाविकों से चर्चा करने के बाद सर्व सहमति से लिया गया था। साथ ही प्रतिवर्ष प्रांतीय कृत मेलों में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन एवं उनकी सुरक्षा के कारण पूर्व के वर्षों में भी मेलों के समय नाव संचालन पर रोक लगाई जाती रही है। जलस्तर सामान्य होने पर नाव संचालन की दी जाएगी अनुमति 19 अगस्त को श्रावण झूला मेला के समाप्त होने के बाद भी सरयू नदी का जलस्तर वर्तमान में 37 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिसके कारण किसी अप्रिय घटना को रोकने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते नाव संचालन पर अभी भी रोक लगाई गई है। जैसे ही सरयू नदी का जलस्तर सामान्य होगा पुनः नाव संचालन हेतु अनुमति दी जाएगी।

By

Subscribe for notification