सहारनपुर में परिवहन विभाग के अधिकारी (PTO) और खनन माफियाओं के बीच झड़प का एक वीडियो सामने आया है। चेकिंग का विरोध करने पर खनन माफियाओं ने पीटीओ के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। अधिकारी पर 50 हजार रुपए माह लेने का आरोप लगाया। पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। मामला थाना देवबंद क्षेत्र का है। खनन के ट्रक की कर रहे थे चेकिंग
शनिवार की सुबह परिवहन विभाग के अधिकारी (PTO) वीवी शुक्ला सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी एक खनन से भरा ट्रक आता दिखाई दिया। ट्रक को रोकने का इशारा किया। लेकिन ट्रक चालक ने स्पीड़ बढ़ा दी। उसके पीछे पीटीओ ने भी गाड़ी दौड़ा ली। लेकिन मुजफ्फरनगर की सीमा में चला गया। तभी ट्रक के पीछे से एक काले रंग की कार आ रही थी। उसमें कुछ लोग सवार थे। जिन्होंने अधिकारी की गाड़ी को ही रुकवा लिया। खनन माफियाओं ने की हाथापाई
गाड़ी रुकवाने के बाद खनन माफियाओं ने पीटीओ वीवी शुक्ला को नीचे उतारा। पहले झड़प हुई। उसके बाद हाथापाई पर उतारू हो गए। इस दौरान खनन माफिया खुद ही वीडियो बनाते रहे और खुद ही इसे वायरल भी कर दिया। खनन माफियाओं का आरोप है कि वो 50 हजार रुपए महीना गाड़ी पास कराने का विभाग को दे रहे हैं। उसके बाद भी गाड़ी रोकी जा रही है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एमपी सिंह का कहना है कि अधिकारी वीवी शुक्ला के साथ बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में प्रवर्तन अधिकारी की ओर से पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी गई है। अधिकारी पर गलत आरोप लगाए गए हैं। डीएम मनीष बंसल ने बताया कि मामला संज्ञान में है। हमला करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए है। उनकी पहचान कर अरेस्ट कराने के आदेश दिए है।

By

Subscribe for notification