सहारनपुर में शनिवार को दो पक्षों में बवाल हो गया। फायरिंग में एक सिपाही समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना गागलहेड़ी के कैलाशपुर में झगड़े में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए। इनमें दो दरोगा समेत एक सिपाही शामिल है। घायलों के नाम दरोगा किशन वीर, दरोगा परवेश शर्मा और सिपाही टुकेश शामिल हैं। सिपाही के चेहरे और गले पर चाकू मारा गया है। तीनों को जिला अस्पताल में लाया गया है। सिपाही की हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है कि झगड़े की सूचना पाकर थाना गागलहेड़ी की पुलिस पहुंची थी। तभी कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग कर दी। पुलिस फोर्स तैनात की गई है। खबर अपडेट की जा रही है…