सहारनपुर में 11वीं के एक छात्रा ने स्कूल प्रबंधन पर जबरन स्कूल से निकालने का आरोप लगाया है। आरोप है कि एक टीचर ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाया। जब मना किया तो फेल करने की धमकी दी। उसके बाद एक छात्रा को गलत मैसेज करने का आरोप लगाकर स्कूल से निकलवा दिया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने उसकी टीसी भी दे दी है। छात्र ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना कुतुबशेर की आजाद कॉलोनी के रहने वाले नफीस राणा का बेटी समित राणा 11वीं का छात्र है। थाने में तहरीर देकर समिक राणा ने बताया कि वो न्यू ऐरा एकेडमी स्कूल में पढ़ता है। आरोप है कि स्कूल का एक शिक्षक उस पर ट्यूशन के लिए दबाव बनाया। जब मना कर दिया तो टीचर फेल करने की धमकी दी थी। छात्रा का आरोप है कि शिक्षक ने ज्यादा दबाव बनाया तो उसने कॉमर्स वर्ग छोड़कर साइंस वर्ग में एडमिशन ले लिया। आरोप है कि शिक्षक ने उस पर एक छात्रा को गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाकर स्कूल से निकलवा दिया। पढ़ाई का पूरा साल खराब होने से छात्र बेहद तनाव में हैं। उसने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। छात्र का आरोप है कि उसने किसी भी छात्रा को मैसेज नहीं भेजा है। उसने एसएसपी से मिलकर भी शिकायत की है। उसने कहा है कि यदि उसका मैसेज किसी भी छात्रा के मोबाइल में मिल जाए तो उसको जेल में डाल दिया जाए। लेकिन टीचर ने जो आरोप मुझ पर लगाकर स्कूल से निकाला है, वो गलत है। बिना वजह ही मेरा साल बर्बाद करना चाहते हैं। जिस कारण वो काफी टेंशन में है। न्यू एरा एकेडमी के इरफान का कहना है कि छात्र समिक राणा गतवर्ष भी कक्षा छोड़कर बाहर घूमता रहता था। कई बार उसके परिजनों को भी बताया था। इस साल भी उसकी वजह से कक्षा का माहौल खराब हो रहा था। एक छात्रा के परिजन ने भी उसके खिलाफ शिकायत की थी। समिक के माता-पिता ने आर्थिक स्थिति खराब बताते हुए खुद ही उसकी टीसी मांगी थी। उसके बाद ही टीसी दी गई।