झांसी के भरोसा गांव में दो दिन पहले सड़क पर दिखा मगरमच्छ पकड़ा गया। सोमवार शाम को वह खेत के पास बड़े गड्‌ढ़े में झाड़ियों में छिपकर बैठा था। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसको पकड़ा लिया। फिर साइकिल पर बांधकर मगरमच्छ को गांव में घुमाया गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। आगे-आगे मगरमच्छ और पीछे-पीछे सैकड़ों लोग आते दिखाई दे रहे है। बाद में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को बेतवा नदी में छोड़ दिया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि अभी गांव के आसपास और मगरमच्छ हैं। पहले 4 फोटो देखिए- मगरमच्छ से दहशत में था पूरा गांव
रविवार शाम को मोंठ तहसील के भरोसा गांव के नाले के पास एक विशाल मगरमच्छ नजर आया था। वह सड़क किनारे घात लगाकर बैठा था। जब बाइक सवार दो युवक निकले तो बाइक की रोशनी में मगरमच्छ नजर आया। इससे दोनों घबरा गए और बाइक रोक ली। कुछ देर तक मगरमच्छ बैठा रहा, फिर सड़क पर चलकर झाड़ियों की तरफ भाग गया था। इसके बाद वन विभाग की टीम एक्टिव हो गई थी। नाले में जाल बिछाया गया था। सोमवार शाम को नाले से करीब 400 मीटर दूर देवेंद्र के खेत के पास बड़े गड्‌ढ़े में मगरमच्छ नजर आया। वो झाड़ियों में छुपकर बैठा था। खेत पर गए किसानों की नजर पड़ी तो पूरा गांव एकत्र हो गया। रस्सी से बांधकर मगरमच्छ को बाहर निकाला गया। साइकिल पर बांधकर गांव में घुमाया
ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया और उसका मुंह भी रस्सी से बांध दिया। इसके बाद उसको साइकिल पर रखकर गांव में घुमाया गया। युवाओं की टोली उसको गांव में लेकर पहुंची। यहां जब मुंह से रस्सी खोली गई तो वह मुंह खोलकर एक्शन में आ गया। घटना से जुड़े वीडियो सामने आए हैं। इसमें युवक कह रहे हैं कि भरोसा का मगरमच्छ पकड़ा गया। देवेंद्र राजपूत और छोटू का कहना है कि गांव में और भी मगरमच्छ हैं। इसलिए वन विभाग की टीम ने जाल गांव में ही रख दिया है। ये भी पढ़ें:- बुजुर्ग के मुंह पर स्प्रे किया…पुलिस ने पकड़ा: झांसी में रील बनाने के लिए किया स्टंट; थाने में हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा झांसी में एक युवक ने सोशल मीडिया पर REEL बनाने के चक्कर में 2 बुजुर्गों के मुंह पर स्प्रे कर दिया। यह काम उसने उस वक्त किया, जब दोनों बुजुर्ग साइकिल से सड़क पर जा रहे थे। युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से आया और बुजुर्गों के ऊपर स्प्रे किया। बुजुर्गों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना। उसने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवक ने न केवल स्प्रे का वीडियो अपलोड किया, अपनी गिरफ्तारी की भी REEL बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification