मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को सरेबाजार 22 साल के अब्दुल्ला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारा कोई और नहीं मृतक का सालों पुराना दोस्त समद बताया जा रहा है। मृतक के परिवार की तहरीर दी गई। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है। पुलिस प्रेमप्रसंग और आपसी रंजिश दोनों एंगल पर तफ्तीश कर रही है। आखिर वो क्या वजह थी जो सालों पुरानी दोस्ती में दरार पड़ी। एक ने दूसरे का बेरहमी से कत्ल कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चाकू लगने के आधे घंटे तक अब्दुल्ला खून से लथपथ सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। बाद में उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में बेटे से लिपटकर रोती रही मां
कोतवाली क्षेत्र के नौगजा में रविवार शाम सब्जी विक्रेता अब्दुल्ला (22) की घर से बुलाकर पुराने दोस्त समद उर्फ बल्लू और उसके साथियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर जिला अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने उन्हें समझाकर शांत किया। वहीं अपने बेटे की लाश को गोद में लेकर मां फूट-फूटकर रो रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि अब्दुल्ला घर का इकलौता चिराग था। उसके अब्बू की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है। मां ने अकेले बेटे को पाला, बड़ा किया। वो भी छोड़कर चला गया।
छाती में चाकू पर चाकू मारता रहा
पुलिस ने रात ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाश को देखकर लग रहा था कि बेहद नफरत और गुस्से में चाकू मारे हैं। लगभग 8 से 9 पर चाकू मारा गया है। जब तक अब्दुल्ला का दम नहीं निकल गया आरोपी उसकी छाती में चाकू मारता रहा। वो तो मौके पर भीड़ दौड़ पड़ी। भीड़ देखकर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने बताया कि अब्दुल्ला ने जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह गिर गया। पूरा शरीर खून से लथपथ था।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बेरहमी से सरेबाजार हुई कत्ल की वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। लोगों ने बताया कि जब आरोपी चाकू मार रहा था तो वहां पड़ोसियों के अलावाअब्दुल्ला के दोस्त मोहम्मद ग्यास और लाला भी दौड़े। इनको देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात में कुछ और नाम भी सामने आ रहे हैं। अब पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है। 4 महीने पहले भी हुआ था झगड़ा
पड़ोसियों ने बताया कि मां ने बहुत मुश्किलों से अब्दुल्ला को पाला था। बेचारी खुद मजदूरी करती थी। बताया कि लगभग ढाई से चार महीने पहले भी किसी बात पर इन दोस्तों में झगड़ा हुआ था। इनकी अपनी सोसायटी है कहां बैठते हैं हम नहीं जानते। ये लड़के आपस में क्या करते थे ये भी हम लोग नहीं बता सकते। लेकिन इनका कुछ समय पहले भी झगड़ा हुआ था। तब अब्दुल्ला का सिर फट गया था। तभी से इनमें आपस में रंजिश चल रही है। पुलिस ने लगाई 3 टीमें
सीओ कोतवाली आशुतोष ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। तीन टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हैं। लगातार दबिश दी जा रही है। मामला प्रेमप्रसंग, आपसी रंजिश किससे जुड़ा है इसकी जांच की जा रही है।