अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की टॉप 2% ग्लोबल साइंटिस्ट लिस्ट में लखनऊ के दिग्गज छाए हुए हैं। इस लिस्ट में KGMU के 12 डॉक्टरों को भी जगह मिली है। इन 12 डॉक्टरों में न्यूरोलॉजी के डॉ. आरके गर्ग पहले और न्यूरो मॉड्यूलेशन के डॉ. सुजीत कर दूसरे नंबर पर हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने दोनों डॉक्टर से बातचीत की। लखनऊ @ कैंपस सीरीज के पहले एपिसोड में इन दोनों डॉक्टर्स से भास्कर रिपोर्टर की स्पेशल बातचीत… डॉ. आरके गर्ग का कहना है कि लंग्स टीबी के खात्मे से ही ब्रेन टीबी को हराया जा सकता है। डॉ. सुजीत कर ने सुसाइड केस के बारे में कई रिसर्च का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सितंबर के महीने में सुसाइड के केस बढ़ जाते हैं। इसलिए इसे सुसाइड प्रिवेंशन मंथ भी कहा जाता है। देखें वीडियो…

By

Subscribe for notification