अमेठी के CRPF कैंप में एक जवान ने सरकारी राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। आनन-फानन में साथी जवान और CRPF अधिकारी उसे लेकर सुल्तानपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे की है। मेडिकल कॉलेज पहुंचे साथी जवान तीमारदार और स्टाफ से अभद्रता करने लगे। वे किसी को भी इमरजेंसी में नहीं जाने दे रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मामला रामगंज थाना क्षेत्र का है। असम के रहने वाले सुशांत कुमार शील (36) की तैनाती अमेठी के त्रिसुंडी में बने CRPF कैंप में थी। मंगलवार शाम सुशांत ने अपने कमरे में सर्विस राइफल से गोली खुद को गोली मार ली। उसने ठुड्डी के नीचे रखकर राइफल चलाई, जिससे सिर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया। उधर, गोली की आवाज सुनते ही साथी जवान दौड़ पड़े। छावनी में तब्दील हुआ हॉस्पिटल
सुशील को CRPF के ट्रक से 20 किमी दूर सुल्तानपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। साथी जवान की मौत के बाद CRPF जवान ने तीमारदारों और मीडिया कर्मियों से अभद्रता की। अस्पताल कैंपस छावनी में तब्दील हो गया। तनाव में था सुशांत
साथी जवानों के मुताबिक, 36 साल का सुशांत कुमार शील पुत्र प्रदीप कुमार शील तनाव में था। उसने गले के नीचे राइफल की नली रखकर गोली चलाई। गोली जबड़े के नीचे से होते हुए सिर के ऊपर निकल गई। राइफल की नली गले और नीचे के जबड़े में फंस गई। बताया जा रहा कि फायरिंग राउंड पूरा हुए बिना शव से नली समेत बंदूक निकालना असंभव है। अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी सूचना
अस्पताल प्रशासन ने CRPF जवान की मौत की खबर से कोतवाली पुलिस को भी अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। सीएमएस राजकीय मेडिकल कॉलेज एसके गोयल ने बताया जवान की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी। CRPF डीआईजी बोले- जांच कराएंगे
मामले में डीआईजी सीआरपीएफ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि घटना के कारणों का पता नहीं चला है। मामले की जांच कराई जाएगी। वहीं, अमेठी के रामगंज एसओ अजयेन्द्र पटेल ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंची हैं। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह खबर भी पढ़ें… यूपी में जूनियर हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने सुसाइड किया:स्कूल में फांसी लगाई; BSA और महिला टीचर से परेशान थे; 18 पेज में लिखा दर्द अमरोहा में जूनियर हाईस्कूल में प्रिंसिपल ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। वह ऑफिस में मेज पर खड़े हुए और कुंडे से फंदा लगा लिया। पुलिस को 18 पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें प्रिंसिपल ने अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने BSA और स्कूल के 2 टीचरों को सुसाइड के लिए जिम्मेदार ठहराया है। दोनों टीचर पति-पत्नी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification