लखनऊ में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कैंट विधानसभा में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से भेंट की और चिकित्सकों को सुचारू रूप से इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत प्रदेश की सभी विधानसभाओं में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है। इन शिविरों में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और बीमारी के अनुसार इलाज किया जा रहा है।

By

Subscribe for notification