भास्कर न्यूज | इटावा नगर में सोमवती अमावस्या का पर्व उत्साह से मनाया गया है। इस दौरान सोमवार को सुबह महिलाओं ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की और उसके बाद सवा किलो वस्तु का दान किया है। पंडित राकेश गौतम ने बताया कि सोमवती अमावस्या के दिन गोसेवा करने एवं दान पुण्य का विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत एवं उपवास करती हैं। इस पर विवाहिताओं ने व्रत रखकर पीपल की पूजा की। आचार्य प्रेम शास्त्री ने बताया कि सोमवती अमावस्या का व्रत उपवास एवं दान पुण्य करने पर अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।