लखनऊ में स्ट्रीट लाइट की समस्या खत्म नहीं रही है। अब नगर निगम के कर्मचारी नेता भी इससे परेशान होने लगे है। नगर निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शशि मिश्रा ने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई है। नगर निगम से जुड़े वाट्सऐप ग्रुप में शशि मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा है कि इन्दिरा नगर क्षेत्र के इस्माइलगंज प्रथम वार्ड के सेक्टर 11 शंकरपुरी ,हरिहर नगर कॉलोनी, लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल रोड की दो लाईट एवं स्कूल चौराहे पर लगा हाईमास्क कई रोज से बन्द है। उन्होंने अधिकारियों से इसको ठीक कराने की अपील की है। दरअसल, शहर में स्ट्रीट लाइट की समस्या काफी ज्यादा हो गई है। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता था । यहां तक की शहीद पथ की भी लाइट ठीक से नहीं जलती है। यहां पर बंद लाइट को लेकर कोर्ट भी फटकार लगा चुका है। उसके बाद भी लाइट सही नहीं की गई। स्थिति यह है कि जब कोई बड़ा नेता और राज्य सरकार का कार्यक्रम होता है तो लाइट सही कराई जाती है उसके बाद फिर से वही स्थिति बन जाती है। 20 हजार से ज्यादा लाइट पहले से खराब शहर के अलग-अलग वार्ड को जोड़ दिया जाए तो 20 हजार से ज्यादा लाइट पहले से खराब है। इसको लेकर कई बार स्थानीय पार्षद नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और मेयर सुषमा खर्कवाल से शिकायत दर्ज करा चुके हैं। बावजूद उसके समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। पार्षद अमित चौधरी, पूर्व पार्षद पंकज पटेल, संतोष राय, पार्षद राम नरेश रावत समेत कई लोगों ने बताया कि उनके यहां काफी ज्यादा लाइट खराब है। उसके अलावा वार्ड में नई लाइट की जरूरत है, लेकिन नगर निगम की तरफ से नई लाइट नहीं दी जा रही है

By

Subscribe for notification