हमीरपुर में कानपुर के एक परिवार को चलती गाड़ी में जान से मारने की कोशिश की गई। पड़ोसी किराएदार परिवार को चित्रकूट दर्शन कराने के बहाने कार से साथ लेकर जा रहे थे। रास्ते में हमीरपुर के राठ में उसने साथ चल रहे लोगों पर हमला बोल दिया। पति ने तो गाड़ी से कूद कर जान बचा ली। लेकिन, आरोपियों ने उसकी पत्नी को जान से मार दिया। उसके दो बच्चों को मरा समझकर रास्ते में फेंक कर फरार हो गए। अब पढ़िए पूरा मामला कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में मदारीपुर गांव है। यहां का मूल रूप से रहने वाला सूरज यादव परिवार के साथ गुजैनी में किराए के मकान में रहता है। यहीं पर जूते की कंपनी में काम करता है।उसके बगल के कमरे में त्रिभुवन किराए पर रहता है। त्रिभुवन के झांसे में आकर सूरज उसके साथ कार से चित्रकूट दर्शन के लिए तैयार हो गया। 21 सितंबर (शनिवार) को सूरज और त्रिभुवन कार से चित्रकूट के लिए निकले। कार में सूरज की पत्नी अमन यादव (35), बेटा शिव (10), बेटी परी (2.5) और त्रिभुवन का एक साथी वीर सिंह भी था। कार संजीव कुमार चला रहा था। रास्ते में त्रिभुवन ने अपने एक और साथी को कार में बैठा लिया। सूरज ने बताया- शनिवार रात करीब 12 बजे कार हमीरपुर के जरिया थाना क्षेत्र पहुंची। तभी पीछे की सीट में बैठे त्रिभुवन ने अपने साथी के साथ मिलकर मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की कोशिश करने लगे। गमछे से गला दबाने लगे। मैं किसी तरह कार से कूद गया। इसके बाद उन्होंने गाड़ी रोक कर मुझे ढूंढा, लेकिन मैं छिप गया। फिर उन्होंने मेरे बेटे को मरणासन्न समझ सड़क किनारे फेंक दिया और आगे बढ़ गए। थोड़ी दूर आगे राठ-उरई मार्ग पर उन लोगों ने मेरी पत्नी को मार कर शव कार से नीचे फेंक दिया। फिर मेरी ढाई साल की बेटी परी को जालौन सीमा पर छोड़ कर भाग गए। सूरज ने बताया- इसी बीच मैंने वहां से कुछ दूर स्थित एक मंदिर के पुजारी को घटना की जानकारी दी। पुजारी ने यूपी- 112 पुलिस को सूचना दी। इस पर जरिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुझे संभाला और मेरे बेटे शिव के पास पहुंची। फिर जालौन सीमा से बेटी को बरामद किया। फिर मेरी पत्नी के खव को पुलिस ने ढूंढा। जांच में जुटी पुलिस ने ट्रेस कर कार बरामद की और चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। भाई बोला- त्रिभुवन सिंह ने मेरी भाभी को मार डाला
सूरज के भाई वीरसिंह ने बताया, उसके पास जरिया थाने से फोन आया कि आपकी भाभी की डेड बॉडी मिल गई है। आपके भाई और भतीजा यहां थाने में मौजूद हैं। जब मैं जरिया थाने में पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। वहां पता चला कि त्रिभुवन सिंह और उसके साथियों ने मेरी भाभी को मार कर राठ क्षेत्र के जरिया थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। पूरे परिवार को भी मारने की कोशिश की गई। एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। अपहरण का मुकदमा रविवार को दर्ज कर लिया गया था। अब हत्या की धारा जोड़ दी जाएगी। टैक्सी कार कानपुर देहात निवासी दिनेश के नाम पर दर्ज है। ये खबर भी पढ़ें सुल्तानपुर डकैती में अनुज सिंह का एनकाउंटर, उन्नाव में STF ने ढेर किया; 12 मीटर दूर से मारी गोली कनपटी के आर-पार हुई सुल्तानपुर डकैती में STF ने एक और एनकाउंटर किया है। STF ने सोमवार तड़के 1 लाख के इनामी अनुज प्रताप सिंह को उन्नाव में मार गिराया। STF ने अनुज को घेरा, तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में STF की गोली उसके सिर में लग गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification