हाथरस में सहपऊ के गांव रसगवां में डीएल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में छात्र कृतार्थ की हत्या के मामले में पुलिस आज पूरे दिन पूछताछ करती रही। पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की। अभी छात्र कृतार्थ की हत्या का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। इधर इस मामले में बीएसए ने भी स्कूल के प्रबंधक और संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। तीन दिन सहपऊ के गांव रसगवां के डीएल पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में कक्षा 2 के छात्र 11 वर्षीय कृतार्थ की हत्या कर दी गई थी। वह हॉस्टल में ही रहता था। उसका शव स्कूल के प्रबंधक दिनेश बघेल की गाड़ी से बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ था की गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। इस मामले में कृतार्थ के पिता श्रीकृष्ण निवासी तुरसैन थाना चंदपा ने स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल और चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। स्कूल के बच्चों से भी पुलिस ने की पूछताछ पुलिस इस मामले में छानबीन और पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आज स्कूल के बच्चों से भी पूछताछ की और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की। कुछ लोग अभी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस विद्यालय के एक शिक्षक पर काफी शक कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि आखिर कृतार्थ की हत्या क्यों की गई। पिछले दो दिन से स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ है और स्कूल में पढ़ाई ठप है। बीईओ को दिए मुकदमा दर्ज कराने के आदेश इस स्कूल को केवल कक्षा 5 तक की मान्यता थी और इस आवासीय विद्यालय की भी अनुमति नहीं थी। इसके बाद भी यहां कक्षा आठ तक की कक्षाएं चल रही थीं और हॉस्टल भी बना रखा था। इसी को लेकर अब बीएसए ने सहपऊ के बीईओ को पत्र जारी करते स्कूल के प्रबंधक और संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

By

Subscribe for notification