झांसी में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इरफान उर्फ उल्ला नाम का एक युवक 14 दिन से लापता है, जो अब तक नहीं मिला। लेकिन, एक वीडियो ने सबकी नींद उड़ा दी है। वीडियो में एक युवक का दावा है कि मैं इरफान की आत्मा हूं। मेरा मर्डर हो चुका है। 4 लोगों ने गला घोंटकर मुझे मार डाला और फिर शव को बेतवा नदी में फेंक दिया। चाचा ने पुलिस को वीडियो सौंपते हुए शिकायत की है। विज्ञान के इस युग में आत्मा वाले वीडियो में कितनी सच्चाई है, ये पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मोंठ के लिए निकला था इरफान, फिर नहीं लौटा
इरफान उर्फ उल्ला (30) कोतवाली थाना क्षेत्र के ओरछा गेट स्थित कसाई मंडी का रहने वाला है। उसके चाचा शाहिद कुरैशी ने बताया- मेरा भतीजा इरफान गाड़ी पर काम करता था। 14 सितंबर को मोंठ के 2 युवक घर पर आए और इरफान को अपने साथ मोंठ ले गए। इसके बाद अब तक लौटकर घर नहीं आया। चाचा का दावा है कि इरफान का मर्डर हो गया। शव नदी में फेंका गया तो मगरमच्छ खा गए। अब उसकी आत्मा भटक रही है। आत्मा भटकते हुए मोंठ के एक रिश्तेदार के शरीर में प्रवेश कर गई। इसके बाद रिश्तेदार कहने लगा कि मेरा मर्डर हो गया। इसका आरोप उसके जीजा, पिता और अन्य लोगों पर है। चाचा का आरोप है कि घर में धन निकला था। जिसका राज इरफान को पता चल गया था। इसीलिए उसे रास्ते से हटाया गया। पढ़िए, क्या कह रही है आत्मा
चाचा का दावा है कि आत्मा रिश्तेदार के शरीर में प्रवेश की तो जैसे इरफान बोलता था, वैसे ही रिश्तेदार बोलने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें वो कह रहा है कि 4 लोग मुझे बड़ागांव में एक छोटे होटल पर ले गए। वहां खाना खिलाया और शराब पिलाई। फिर मोंठ ले गए। फिर मेरा गला घोंट दिया। मुझे बांधकर नदी में फेंक दिया। मैं चिल्लाया, मगर कुछ नहीं हुआ। धन निकला था, इसलिए मुझे मरवा दिया। वो 6 लोगों के नाम भी बता रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की
इरफान का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया। पिता साबिर ने शुक्रवार यानी 27 सितंबर को एसएसपी को ज्ञापन देकर बेटे इरफान को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है। अब पुलिस आत्मा वाले वीडियो की सच्चाई और चाचा शाहिद कुरैशी के दावों की जांच कर रही है। इसके बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। इरफान घर से लापता हो गया। परिजनों से तहरीर लेकर गुमशुदगी दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच कर इरफान की तलाश की जा रही है। ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी सिटी ऐसा 99 प्रतिशत संभव नहीं है
मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जित गौरव का कहना है कि विज्ञान के हिसाब से 99 प्रतिशत संभव नहीं है कि आत्मा किसी के शरीर में प्रवेश करती हो। डिसोसिएशन डिसऑर्डर बीमारी होती है। जिसमें व्यक्ति इस तरह की बातें करता है। वहीं, भारत में मान्यता है कि आत्मा होती है। कुछ वाक्या सही भी साबित हुए हैं। ऐसे व्यक्ति का चेकअप के बाद ही बीमारी के बारे में पता लगाया जा सकता है। ये खबर भी पढ़िए… वृंदावन में साधु बनकर रहा 300 करोड़ का घोटालेबाज:सूट-बूट छोड़, सिर मुंडवाया, कंठी पहनी; साधु बनकर महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ा महाराष्ट्र में 300 करोड़ का घोटाला करने वाला महाराष्ट्र में क्रेडिट इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर बब्बन शिंदे 7 महीने से वृंदावन में बब्बन महाराज बनकर रह रहा था। घूम-घूमकर मंदिरों में प्रवचन देता था। महाराष्ट्र पुलिस बब्बन महाराज को घेरने के लिए खुद साधु बनकर आई। पूरी खोजबीन की, फिर मंदिर से निकलते हुए पकड़ लिया। पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification