भारतीय टीम के दो धुरंधर बल्लेबाज ऋषभ पंत और के एल राहुल पर दूसरे टेस्ट मैच में सभी की नजरे रहेंगी। ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के 27 सितंबर से खेला जाएगा। खास बात ये है कि ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट के बाद एक बार फिर से अपनी फॉर्म पर लौट चुके हैं। वहीं, केएल राहुल की बात करें, तो वह भी ग्रीनपार्क स्टेडियम में अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ सकते हैं। केएल राहुल अपने 3000 रन पूरे करने में मात्र 99 रन पीछे हैं। कानपुर के दर्शक उनकी इस उपलब्धि के साक्षी बनना चाहते हैं। अभी तक 51 टेस्ट मैच खेल चुके राहुल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में केएल राहुल अभी तक 51 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में अभी उनके नाम 2901 रन शामिल है। इसमें 8 शतक और 14 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। ग्रीनपार्क में 27 सितंबर से होने वाला टेस्ट मैच उनका 52 टेस्ट मैच होगा। इसके लिए वह दो दिन तक चौके-छक्के लगाकर अभ्यास पिच पर अपना जमकर पसीना बहाएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में रहे नाबाद
चेन्नई में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में केएल राहुल 16 रन ही बना सके थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 22 रनों की पारी खेली थी। ऋषभ पंत ने ठोका था शतक ऋषभ पंत चोट लगने के बाद एक बार फिर से अपनी पुरानी लय में दिखाई दिए है। उन्होंने चेन्नई में हुए पहले टेस्ट मुकाबले में पहली पारी में वह अपना अहम योगदान नहीं दे पाए थे, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में शतक ठोका था। इसी तरह की पारी का अब कानपुर के क्रिकेट प्रेमी भी इंतजार कर रहे हैं। रिषभ पंत का 2022 में रोड एक्सीडेंट में चोट लगने के बाद वह करीब 1 साल तक बेड पर रहे थे, पूरी तरह से फिट होने के बाद उन्होंने फिर से एक बार वापसी कर ली हैं।

By

Subscribe for notification