लखनऊ का SGPGI यानी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान। इस नायाब चिकित्सा संस्थान ने देश-दुनिया को कई बेमिसाल डॉक्टर दिए। उन्हीं में से एक वर्ल्ड के टॉप प्रोस्टेट कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष तिवारी हैं। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 7वें एपिसोड में अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट सर्जन और SGPGI से विशेषज्ञता हासिल करने वाले डॉ. आशुतोष तिवारी से खास बातचीत… डॉ. आशुतोष तिवारी ने 34 साल पहले लखनऊ के SGPGI से प्रोस्टेट मरीजों के इलाज का सफर शुरू किया। आज उनकी पहचान दुनिया के टॉप रोबोटिक सर्जन के रूप में होती है। वो अब तक 10 हजार से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी करने में सफल रहे हैं। प्रोस्टेट सर्जरी के क्षेत्र में उनका कोई सानी नही है। हाल ही में KGMU के दीक्षांत समारोह में उन्हें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मानद उपाधि दी। वैश्विक सफलता का श्रेय वो SGPGI में उन्हें पढ़ाने वाले प्रोफेसर को देते हैं। देखें पूरा वीडियो…

By

Subscribe for notification