मुरादाबाद में भरी पंचायत एक मौलवी की चप्पलों से पिटाई की गई। आरोप है कि मौलवी झाड़-फूंक के बहाने एक युवती को कमरे में ले गया। यहां उसके साथ छेड़खानी की। युवती ने घर पहुंचकर मां को पूरी बात बताई। इसके बाद मौलवी की शिकायत की गई। शिकायत के बाद गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई। इस दौरान युवती की मां भड़क गई। उसने चप्पल से मौलवी की पिटाई कर दी। महिला ने 4 सेकेंड में 14 बार मौलवी को चप्पल मारी। इसके साथ ही थप्पड़ भी बरसाए। घटना का वीडियो सामने आया है। मामला मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में अगवानपुर के एक मोहल्ले का है। पहले देखिए पिटाई के तीन फुटेज बच्चों को ट्यूशन देता है फुरकान आरोपी का नाम मौलाना फुरकान बताया जा रहा है। फुरकान इलाके के बच्चो को दीनी तालीम की ट्यूशन देता है। इसके साथ ही वो झाड़-फूंक का काम भी करता है। पड़ोस में रहने वाली एक महिला 2 दिन पहले अपनी बीमार बेटी को लेकर मौलाना फुरकान के पास झाड़-फूंक कराने ले गई थी। मौलाना फुरकान ने महिला से कहा कि आपकी बेटी पर भूतप्रेत का साया है। इसके उतारने के लिए एकांत में युवती की झाड़फूंक करनी होगी। इसके बाद इलाज के बहाने वो युवती को एक कमरे में ले गया। कमरे में ले जाकर मौलाना फुरकान ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो उसे धमकाने लगा। चिल्लाने पर मां अंदर जाने लगी, तो बोला-भूत हावी है युवती अंदर से चिल्लाई तो बाहर बैठी मां ने कमरे में जाने की कोशिश की। लेकिन मौलाना ने एकांत में झाड़फूंक करने और खतरनाक प्रेतात्मा का हवाला देकर महिला को कमरे में नहीं जाने दिया। थोड़ी देर बाद पीड़िता जैसे ही कमरे से बाहर आई तो उसने अपनी मां को मौलवी की हरकतों के बारे में बताया। इसका पता चलते ही पीड़ित परिवार ने आरोपी मौलाना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर ली। मौलाना को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने एक मुस्लिम पंचायत बुलाई। इस पंचायत में पीड़ित परिवार के साथ ही आरोपी मौलाना को भी बुलाया गया। पंचायत ने पीड़ित परिवार को समझाया कि एक ही समुदाय का मामला है। इसलिए पुलिस के पास नहीं जाना चाहिए। पंचों ने कहा कि पीड़ित परिवार खुद ही मौलाना को सजा देकर मामले को यहीं खत्म कर दे। खुद ही पंचों के पास पहुंचा आरोपी मौलाना इसके बाद पीड़िता की मां ने भरी पंचायत में आरोपी मौलाना को जमकर खरी खोटी सुनाई। इसके बाद पीड़िता की मां ने भरी पंचायत में चप्पल से आरोपी मौलाना की पिटाई शुरू कर दी। जब तक पंचायत में बैठे लोग कुछ कर पाते अश्लील हरकतें करने वाले मौलाना फुरकान की महिला ने चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। पंचायत में चार महिलाएं पहुंची थी, जो अपना पक्ष रख रही थीं। इस मामले में पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर अपने स्तर से भी मामले की छानबीन करने में जुटी है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर का कहना है कि केस में सख्त एक्शन लिया जाएगा। यह खबर भी पढ़ें कॉलेज की दूसरी मंजिल से कूदी छात्रा की मौत:बस ड्राइवर ने की थी छेड़छाड़ फतेहपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल की छत से कूदने वाली छात्रा की मौत हो गई। कानपुर में उसने अंतिम सांस ली। रविवार शाम को उसका शव पहुंचा तो आक्रोशित भीड़ सड़क पर उतर आई। सड़क जाम कर दी। पढ़ें पूरी खबर…

By

Subscribe for notification