आज 25 सितंबर को योगी सरकार 2.0 के ढाई साल पूरे हो रहे हैं। दैनिक भास्कर ने सरकार के कामकाज, योजनाओं और केशव-योगी के बीच चली खींचतान समेत 10 सवालों पर लोगों से राय जानी। एनकाउंटर पॉलिसी के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए सवाल पर 62% लोगों ने इसे सही बताया। जानिए 10 सवालों के लोगों ने क्या जवाब दिए… ये खबरें भी पढ़ें… साढ़े सात साल में 207 आरोपी ढेर, इनमें 67 मुस्लिम; मुठभेड़ का हिसाब-किताब दैनिक भास्कर ने योगी सरकार के साढ़े 7 साल के कार्यकाल के दौरान पुलिस मुठभेड़ की लिस्ट चेक की। देखा- किन बदमाशों पर कितना इनाम था, कितने केस दर्ज थे और उनकी जाति क्या थी? कितने पुलिस वालों ने जान गंवाई, किस जोन में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए? पढ़िए सिलसिलेवार…

By

Subscribe for notification