आज 25 सितंबर को योगी सरकार 2.0 के ढाई साल पूरे हो रहे हैं। दैनिक भास्कर ने सरकार के कामकाज, योजनाओं और केशव-योगी के बीच चली खींचतान समेत 10 सवालों पर लोगों से राय जानी। एनकाउंटर पॉलिसी के इस्तेमाल को लेकर पूछे गए सवाल पर 62% लोगों ने इसे सही बताया। जानिए 10 सवालों के लोगों ने क्या जवाब दिए… ये खबरें भी पढ़ें… साढ़े सात साल में 207 आरोपी ढेर, इनमें 67 मुस्लिम; मुठभेड़ का हिसाब-किताब दैनिक भास्कर ने योगी सरकार के साढ़े 7 साल के कार्यकाल के दौरान पुलिस मुठभेड़ की लिस्ट चेक की। देखा- किन बदमाशों पर कितना इनाम था, कितने केस दर्ज थे और उनकी जाति क्या थी? कितने पुलिस वालों ने जान गंवाई, किस जोन में सबसे ज्यादा एनकाउंटर हुए? पढ़िए सिलसिलेवार…