69000 शिक्षक भर्ती को लेकर कैबिनेट मंत्री और निषाद समाज पार्टी के मुखिया संजय निषाद के घर पर पहुंचे हैं। आवास का 200 से ज्यादा लोग घेराव कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी मंत्री से वार्ता कर अपनी मांग को पूरा करने का दबाव भी बना रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को ओम प्रकाश राजभर, बुधवार को अभ्यर्थियों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का आवास घेरा था। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोमवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास का घेराव किया था। यह लगातार पांचवा दिन जब किसी बड़े ओबीसी नेता के आवास का घेराव होने जा रहा है। 4 साल से कर रहे हैं संघर्ष
आंदोलन करने वालों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर 4 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं। यह लोग चुनाव के समय हमारे मुद्दे उठाते हैं, लेकिन सरकार में शामिल होने के बाद वो हमारे मुद्दे को भूल गए। अब वो भी चुप्पी साधे हैं। राजभर और निषाद हमारे समाज के नेता हैं, हमें भरोसा है कि वो हमारे लिए आवाज उठाएंगे। यह खबर भी पढ़ें… ‘हम जाग रहे, नेताओं को चैन से सोने नहीं देंगे’:69000 OBC अभ्यर्थी मंत्री भूपेंद्र चौधरी के आवास पर डटे, बोले- रात में भी घेराव करेंगे लखनऊ में 69000 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अब रात में नेताओं का घर घेरेंगे। अभ्यर्थियों ने ऐलान किया है कि हम सो हीं पा रहे हैं, तो नेताओं को भी चैन से नहीं सोने देंगे। अभ्यर्थी पिछले 5 घंटे से मंत्री भूपेंद्र चौधरी के घर को घेर रखा है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोमवार को डिप्टी सीएम के आवास का प्रदर्शन किया था। सभी प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं। सरकार और अधिकारियों से नई लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान एक अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस के जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि गर्मी और उमस से वो बीमार पड़ गया। पूरी खबर पढ़ें…