अमरोहा में भाजपा विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी के सगे मामा सत्य प्रकाश (72) की हत्या कर दी गई। वह बुधवार रात को गोशाला में सो रहे थे। बदमाशों ने सोते वक्त ही उनके सीने में गोली मारी। गोली की आवाज सुन परिवार के लोग भागकर पहुंचे। वहां सत्य प्रकाश खून से लथपथ पड़े हुए थे। परिजन आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पशु तस्कर पर हत्या का शक जताया जा रहा है। वारदात हसनपुर कोतवाली के घंसूरपुर खालसा गांव की है। मरने से पहले सत्यप्रकाश ने बताया कि 4 बदमाश उनके आसपास खड़े थे, उन्होंने गोली मारी है। हालांकि, वह कौन थे यह बात वह नहीं बता पाए। जहां वारदात हुई, उसके पीछे जंगल है। वहां बड़े-बड़े बाग है। पुलिस ड्रोन से तलाश करवा रही है कि वहां कोई हमलावर तो नहीं है। पशुशाला में सो रहे थे, वहीं पर मारी गई गोली
घंसूरपुर खालसा गांव में सत्य प्रकाश परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी माया देवी, 3 बेटे जोगेन्द्र, पवन, सुनील और दो बेटियों हैं। सभी की शादी हो चुकी है। सत्य प्रकाश का परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है। हसनपुर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी उनके भांजे हैं, जबकि भतीजा महेश खड्गवंशी भाजपा में मंडल महामंत्री हैं। मृतक के भतीजे महेश खड्गवंशी ने बताया- पशुओं की रखवाली के लिए वह घर से 200 मीटर दूर गोशाला में ही रात को सोते थे। बुधवार रात बारिश हो रही थी। रात 11:45 पर फायरिंग की आवाज सुनाई दी। वह परिजनों के संग मौके पर पहुंचे तो सत्य प्रकाश लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे। सीने में गोली लगी थी। उनकी सांसें चल रही थी। पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत नाजुक होने पर मुरादाबाद के निजी मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां मौत हो गई। भाजपा विधायक के मामा की हत्या की खबर लगते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। एसपी समेत पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए। बदमाशों की संख्या 8 के करीब थी
ग्रामीणों ने कहा कि रात को एक गाड़ी को उन्होंने जाते हुए देखा है। उसमें 7-8 लोग नजर आ रहे थे। मामले में सीओ दीप कुमार पंत ने बताया शुरुआती जांच में बदमाशों की संख्या 8 बताई जा रही है। हत्या रंजिश के चलते की गई या फिर पशुओं की चोरी के लिए इसकी जांच की जा रही है। शव पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। SP कुंवर अनुपम सिंह ने बताया-परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों और पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह साफ नहीं है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीमें गठित की है। सीसीटीवी की जांच की जा रही है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस खबर को अपडेट किया जा रहा है… ये भी पढ़ें…. मथुरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, पायलट रोने लगा:26 डिब्बे उतरे, एक-दूसरे पर चढ़े, 18 ट्रेनें डायवर्ट; GM बोले-हादसे की जांच होगी मथुरा के वृंदावन में मालगाड़ी डिरेल हो गई। 26 डिब्बे पटरी से उतर गए। कपलिंग टूटने से वैगन एक-दूसरे पर चढ़ गए। फिर पलट गए। मालगाड़ी में कोयला लदा था। डाउन और अप लाइनों पर कोयले का ढेर लग गया। दिल्ली-मथुरा का ट्रैक बाधित हो गया। 18 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया। हादसे के वक्त मालगाड़ी की स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा थी। सबसे पहले दैनिक भास्कर ग्राउंड जीरो पर पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर…