अमरोहा में जूनियर हाईस्कूल में प्रिंसिपल ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। वह ऑफिस में मेज पर खड़े हुए और कुंडे से फंदा लगा लिया। पुलिस को 18 पेज का सुसाइड नोट मिला है। इसमें BSA और स्कूल के 2 टीचरों को सुसाइड का जिम्मेदार ठहराया है और अपना दर्द बयां किया है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल मंगलवार सुबह वह जल्दी स्कूल आ गए। उन्होंने ऑफिस में फांसी लगाई। 9 बजे जब बाकी टीचर और छात्र आए तो उनकी मौत का पता चला। स्कूल में प्रधानाचार्य के सुसाइड की खबर के बाद पुलिस और प्रशासन के सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे की जांच की। फिलहाल, कमरे को सील कर दिया गया है। मृतक प्रधानाचार्य का नाम संजीव कुमार (50) है। साथी टीचर से चल रहा था विवाद
संजीव गजरौला इलाके के सुल्तानठेर गांव में आदर्श जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाचार्य थे। वह मूल रूप से बछरायूं इलाके के जमानाबाद गांव के रहने वाले थे। प्रधानाचार्य का स्कूल के ही किसी साथी टीचर से विवाद चल रहा था। घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यातनाओं से तो मरना अच्छा है…
संजीव कुमार ने सुसाइड नोट में लिखा- मैं राघवेंद्र सिंह, सरिता सिंह और BSA मैडम से दुखी होकर आत्महत्या कर रहा हूं। राघवेंद्र और सरिता गाली-गलौज करते हैं। उनकी यातनाओं से तो मरना अच्छा है। मैं इनकी दंबगई 2 अप्रैल, 2019 से झेल रहा हूं। मैं इनकी जांच CBI से करवाना चाहता हूं। आरोपियों की दंबगई पूरे मंडल में चलती है..
उन्होंने लिखा- मेरी सभी अधिकारियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि जांचकर्ता मुरादाबाद मंडल का न हो, क्योंकि इनकी दंबगई पूरे मंडल में चलती है। प्रताड़ना की सारी दास्तान सुसाइड रजिस्टर में लिखी है, जो 18 पेज का है। जब तक DM साहिबा और BSA मैडम न आए, तब तक मेरी बॉडी को छुना नहीं। मेरे पास स्कूल का कोई सामान नहीं है। दोनों टैबलेट नई वाली सेफ में रखे हैं। परिमा शर्मा को स्कूल का इंचार्ज बनाना है। वही, सबसे सीनियर टीचर हैं। बेटा बोला- स्कूल टीचर पिता को प्रताड़ित कर रहे थे
मृतक के बेटे अनुज सिंह ने बताया- स्कूल टीचर पिता को प्रताड़ित करते थे। हर रोज लड़ाई करते थे। आज घर से 7 बजे निकले थे। दूसरे टीचरों ने शव लटकता देखा। इसके बाद उन लोगों ने मुझे सूचना दी। पिता ने वॉट्सऐप पर मुझे मैसेज भी भेजा था, लेकिन देखने से पहले डिलीट कर दिया था। कल रात से वह परेशान दिख रहे थे। हमने उसने पूछा भी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया। यह खबर भी पढ़ें.. रेप पीड़िता हॉकी खिलाड़ी ने किया सुसाइड:आगरा में आरोपी ट्रैवल एजेंट कंप्रोमाइज करने का बना रहा था दबाव, मां बोली-अल्लाह…इंसाफ करो आगरा में 22 साल की स्टेट लेवल हॉकी प्लेयर ने सुसाइड कर लिया। सोमवार को उसका शव एक होटल में मिला। 6 महीने पहले उसने थाना सदर में रेप का केस दर्ज करवाया था। हॉकी प्लेयर की मां का आरोप है कि ट्रैवल एजेंट गगन ने बेटी के साथ रेप किया था। जिसके चलते उसने सुसाइड किया। बेटी ने 4 साल पहले गगन के खिलाफ सदर थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद उसने बेटी से रेप किया। अप्रैल में गगन के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पढ़ें पूरी खबर

By

Subscribe for notification