कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी रविवार शाम वाराणसी पहुंचे। आईआईटी बीएचयू के आरोपियों की जमानत पर सवाल खड़े किए। सरकार की लचर पैरवी के साथ ही अपराधियों को भाजपा नेताओं के संरक्षण की संलिप्तता की बात कही। उन्होंने कहा- IIT-BHU रेपकांड के आरोपियों के घर भाजपा कब बुलडोजर चलाएगी। अपराधियों के समर्थन में BJP की खामोशी ही दोहरा मापदंड है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को सिर्फ गैर बीजेपी शासित राज्य के अपराध दिखाई देते हैं। उनको उत्तर प्रदेश के हाथरस, फर्रूखाबाद और IIT BHU में हुई घटना नहीं दिखाई देती है।कहा कि यूपी को लेकर एनसीआर की रिपोर्ट पर बीजेपी बोलने को तैयार नहीं है। इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा- आईआईटी बीएचयू की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी जो बीजेपी के आधिकारिक पदाधिकारी है, उन पर बीजेपी क्यों नहीं बोल रही है? बीजेपी के नेताओं के दुष्कर्म के आरोपियों की तस्वीर सामने आ रही है। उनके साथ रिश्तों पर भी सभी खामोश हैं। दरअसल यही बीजेपी की परंपरा रही है। ‘कंगना सिर्फ मोहरा, जातीय गणना पर स्पष्टीकरण दें मोदी’
उन्होंने कहा- कंगना के बहाने बीजेपी किसानों पर निशाना लगा रही है। कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि जाति जनगणना नहीं होना चाहिए। अब पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा स्पष्टीकरण दें। कंगना रनौत का चरित्र और पीएम मोदी का बयान दोनों प्रलक्षित है। ‘शिवाजी की मूर्ति में भी बड़ा घोटाला’
महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरना एक बड़ा घोटाला है। 3600 करोड़ रुपए का घोटाला और केवल पीएम की माफी से काम नहीं होगा। इस घोटाले के जो भी आरोपी हों, उसे सख्त सजा मिले। शिवाजी महाराज का अपमान महाराष्ट्र और वहां की जनता माफ नहीं करेगी। लोकसभा में जिस प्रकार से बीजेपी को हार मिली है, वह जीत के लिए हर हथकंडा अपना रही है, लेकिन उप चुनाव में फिर उन्हें हार मिलेगी।

By

Subscribe for notification