गोरखपुर में बुधवार रात बेटे ने पिता की हत्या कर दी। वारदात की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने घायल पिता को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना पिपराइच थाना क्षेत्र के हरखापुर गांव की है, जहां से आरोपी बेटा अब फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। हरखापुर निवासी सत्यप्रकाश तिवारी उर्फ सकरम, अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी किए थे। लेकिन, कुछ समय बाद दूसरी पत्नी भी उन्हें छोड़कर चली गई। इसके बाद से सत्यप्रकाश अपने इकलौते बेटे कन्हैया तिवारी के साथ रह रहे थे। कन्हैया की नशे की लत से परेशान होकर सत्यप्रकाश अक्सर मंदिर में रहकर भोजन करते थे। पढ़ें पूरी खबर चंदौली के एसपी रहे अमित कुमार समेत 19 पुलिसकर्मियों पर होगी FIR, गाजीपुर सीजेएम कोर्ट ने दिए आदेश गाजीपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वप्न आनंद की अदालत ने चंदौली के तत्कालीन एसपी अमित कुमार द्वितीय समेत 19 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश बर्खास्त मुख्य आरक्षी अनिल कुमार सिंह के 156 (3) के तहत दाखिल प्रार्थना-पत्र को स्वीकार करते हुए दिया गया। साथ ही अदालत ने मामले की विवेचना भी शुरू करने का निर्देश दिया है। यह मामला पद का दुरुपयोग करते हुए नियम विरुद्ध प्रतिमाह वसूली से जुड़ा है। पढ़ें पूरी खबर कुशीनगर में अनियंत्रित होकर पलटी मैजिक: चालक समेत 15 महिला घायल, बॉसी नदी से स्नान कर जा रही थी घर कुशीनगर में बुधवार की शाम को जिउतिया पर्व के अवसर पर बांसी नदी के शिवा घाट से स्नान करने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान महिलाओं से भरी मैजिक गौरीश्रीराम धोबिटोला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 15 महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बतरौली धुरखड़वा गांव की महिलाएं स्नान के लिए गई थीं। पढ़ें पूरी खबर… सीतापुर में फर्जी रेप केस कराने वाला गिरोह पकड़ा; महिला समेत 4 आरोपी गिफ्तार, प्रेमी के साथ बनाया था प्लान सीतापुर में पुलिस ने फर्जी रेप केस दर्ज कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पांच दिन पहले रेप का फर्जी मुकदमा लिखाने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने किशोरी समेत 6 लोगों को आरोपी बनाया है। सर्विलांस सेल की मदद और कॉल डिटेल के आधार पर रेप की फर्जी घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने किशोरी की मां समेत चार आरोपियों को जेल भेजा है। मामला रामपुरकलां थाना इलाके का है। पढ़ें पूरी खबर