श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नगर पंचायत अतरौलिया के दयानंद बाल मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ व जिला चिकित्सालय अंबेडकरनगर समेत दो ब्लड बैंकों की टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सुरेश ने कहा की सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन सेवा भारती दशकों से गिरिवासी, आदिवासी एवं समाज के पिछड़े वर्ग के बीच उनके सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है। संघ का लक्ष्य समाज से भेदभाव,ऊंच नीच, अगड़ा पिछड़ा की भावना को समाप्त कर संगठित समाज के निर्माण का है। कार्यक्रम में कुल 40 यूनिट हुआ रक्तदान विशिष्ट अतिथि डा हम्मीर सिंह ने कहा की इस ग्रामीण परिवेश में संघ का यह प्रयास प्रशंसनीय है,जो समाज के लिए प्रेरणा क्या विषय है। कार्यक्रम संयोजक संघ के अतरौलिया खंड कार्यवाह वैभव चौरसिया ने बताया की इस कार्यक्रम में कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ।अगले वर्ष भी इसी प्रकार शिविर का आयोजन कर इससे अधिक रक्तदान कराया जाएगा। यह रहे मौजूद इस दौरान मुख्य रूप से संघ के खंड संघचालक सुनील तिवारी,नगर कार्यवाह प्रदीप,रणविजय सिंह,मुन्नीलाल गुप्ता,रमेश सिंह रामू,धर्मेंद्र निषाद,विकास यादव,मनीष सोनी,बृजेश जायसवाल,प्रवीण मद्धेशिया,सुनील जायसवाल,विश्वदीप गुप्ता,राकेश चौरसिया,अमित सिंह,विशाल मोदनवाल,अवधेश चौरसिया,सूरज सिंह,राकेश कसौधन,उत्कर्ष,विपिन,मोनू,प्रदीप,किशन,रामलखन,प्रेमनाथ,मुकेश,अरुण,राहुल,सूरज,आदित्य आदि लोग उपस्थित रहे।

By

Subscribe for notification