भारतीय क्रिकेट टीम के कुलदीप यादव क्या उत्तर प्रदेश के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बनेंगे? जो ग्रीन पार्क में रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद अब टेस्ट मैच भी खेलेंगे। 27 सितंबर से ग्रीन पार्क में भारत बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। इस रिकॉर्ड के लिए कुलदीप का फाइनल टीम में सिलेक्शन जरूरी है। अभी तक 2 खिलाड़ियों को मिला है मौका
अब तक यूपी के 2 खिलाड़ियों को ऐसा मौका मिला है। उन्होंने ग्रीन पार्क की पिच पर रणजी मैच खेला, फिर उन्हें टेस्ट मैच भी खेलने का मौका मिला। ये क्रिकेटर हैं गोपाल शर्मा और पीयूष चावला। पियूष चावला ने 2008 में ग्रीनपार्क में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में पीयूष ने इसी मैदान में पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। गोपाल शर्मा का ग्रीनपार्क में हुआ था डेब्यू
पूर्व गेंदबाज गोपाल शर्मा कानपुर के ही रहने वाले हैं। उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच भी इसी मैदान में खेला था। उन्होंने ये मैच लगभग 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसमें उन्होंने 3 विकेट भी लिए थे। गोपाल शर्मा व मोहम्मद कैफ दोनों ही ग्रीनपार्क हॉस्टल के प्रोडेक्ट थे। मगर कैफ को टेस्ट मैच ग्रीनपार्क में खेलने का कोई मौका नहीं मिला था, लेकिन कैफ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ कानपुर में वनडे मैच खेला था। कोच ने कहा- कुलदीप अनुभवी गेंदबाज हैं
कुलदीप यादव के कोच कपिल देव पांडेय ने कहा- कुलदीप का ये होम ग्राउंड है। यहां के हालात और पिच को वह अच्छे से जानते हैं। कुलदीप ऐसा खिलाड़ी है, जिसे विकेट के मदद की जरूरत नहीं हैं। बल्कि कैसा भी विकेट हो अपनी चतुराई से वो विकेट लेने में सक्षम हैं। यूपी के 11 खिलाड़ी खेल चुके हैं रणजी मैच
यूपी के 11 खिलाड़ी ऐसे है जो कि ग्रीनपार्क में रणजी मुकाबला खेल चुके हैं। इसमें गोपाल शर्मा, पीयूष चावला, पीए पलित, महाराजा विजया नगर्म, मोहम्मद कैफ, आरपी सिंह जूनियर, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, ध्रुव जुरेल, सुरेश रैना, कुलदीप यादव का नाम शामिल हैं।